पुलवामा आतंकी हमला: शिखर धवन ने बढ़ाया शहीद जवानों के परिवार के लिए मदद का हाथ, कही ये बड़ी बात, देखें वीडियो
शहीद जवानों के परिवार की मदद करेंगे शिखर धवन (Photo Credits: File Photo)

पुलवामा आतंकी हमला: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के बाद वर्तमान में टीम इंडिया में 'गब्बर' नाम से मशहूर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवारों की मदद के लिए आगे हाथ बढ़ाया है. जी हां धवन ने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट कर वादा किया है कि वह शहीद जवानों के परिवार की मदद करेंगे. उन्होंने साथ ही अन्य लोगों से भी जवानों के परिवार की मदद करने की अपील की है. इससे पहले सहवाग ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के बच्चों की पढ़ाई की पूरी जिम्मेदारी उठाने का फैसला लिया था.

शिखर धवन ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट कर कहा, 'हमारे 40 जवान शहीद होने से देश को काफी दुख पहुंचा है. जवानों के परिवार को भी बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. इस नुकसान की भरपाई तो नहीं की जा सकती. लेकिन मैंने शहीद परिवारों की मदद करने का फैसला किया है. जितना भी मुझसे हो सकेगा मैं उतना करूंगा. धवन ने आगे कहा, 'मैं आप सबसे भी यही गुजरिश करूंगा कि जितना हो सके शहीद परिवारों का सपोर्ट करें. यही वक्त है हम आगे बढ़ें और हमारे भाइयों के परिवारों को सपोर्ट करें. भगवान हमारे शहीद जवानों की आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को खूब शक्ति दे कि वो आगे बढ़ें. जय हिंद.'

बता दें कि पिछले चार दिनों में जम्मू कश्मीर में 45 जवान शहीद हो चुके हैं. सेना पर पहला हमला पुलवामा में जम्मू श्रीनगर हाईवे पर हुआ, जहां सीआरपीएफ के काफिले की बस में एक आतंकी ने विस्फोटक से लदी गाड़ी घुसा दी. जिससे सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए. इसके बाद राजौरी में नियंत्रण रेखा पर बारूदी सुरंग के विस्फोट में मेजर चित्रेश सिंह बिष्ट शहीद हो गए.

यह भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमला: सीआरपीएफ के 40 ताबूतों में शहीदों के शव देख बीएसएफ जवान को आया हार्ट अटैक, हुई मौत

वहीं पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया है. यही नहीं, भारत ने दुनिया में पाकिस्तान को अलग-थलग करने की बात कह चुका है. पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद को खत्म करने के लिए भारत के साथ कई देश आगे आए हैं.