शिखर धवन जन्मदिन विशेष: टीम इंडिया के 'गब्बर' से जुडी ऐसी बातें जिसे बहुत कम लोग हैं जानते

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. भारतीय टीम में इस खिलाड़ी को 'गब्बर' नाम से भी जाना जाता है.

शिखर धवन (Photo Credit-Twitter)

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. भारतीय टीम में इस खिलाड़ी को 'गब्बर' नाम से भी जाना जाता है. धवन की माता का नाम सुनैना और पिता का नाम महेंद्र पाल है. शिखर धवन का जन्म 5 दिसंबर 1985 को दिल्ली में हुआ था. शिखर धवन के नाम डेब्यू टेस्ट मैच में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड लगाने का कारनामा दर्ज है. जी हां इस बल्लेबाज ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में मात्र 85 गेदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था.

शिखर धवन ने मात्र 12 वर्ष के उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. इस बल्लेबाज ने क्रिकेट की ट्रेनिंग की शुरुआत कोच तारक सिन्हा की देखरेख में शुरू की थी. आपको जानकर आश्चर्य होगा की शिखर धवन ने अपने शुरूआती दिनों में एक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर अपने क्रिकेट कैरियर का आगाज किया. लेकिन बाद में वो एक बल्लेबाज बन गये.

शिखर धवन ने भारत टीम के लिए 34 टेस्ट मैचों में 2315 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनका बेस्ट स्कोर 190 है, और उनके नाम पर 7 शतक दर्ज हैं. वहीं वनडे की बात करें तो उन्होंने अब तक 115 वनडे मैचों में 4935 रन बनाए हैं. वनडे में उन्होंने 15 शतक लगाए हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 137 रन रहा है. T20 मैचों में धवन ने 46 मैच खेलते हुए 1232 रन बनाए हैं . क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 92 रन है.

Share Now

संबंधित खबरें

Shikhar Dhawan To Play For Karnali Yaks In NPL 2024: नेपाल प्रीमियर लीग में शिखर धवन की हुई धाकड़ इंट्री, पहले सीजन में कर्णाली याक्स के लिए खेलेंगे भारतीय ‘गब्बर’

Southern Super Stars Beat India Capitals, Legends League Cricket 2024 5th Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले साउदर्न सुपर स्टार्स ने इंडिया कैपिटल्स को 4 विकेट से रौंदा, चिराग गांधी और जेसल कारिया ने जड़ दिए महज 29 गेंदों पर 61 रन; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

India Capitals vs Southern Super Stars, Legends League Cricket 2024 5th Match Scorecard: इंडिया कैपिटल्स ने साउदर्न सुपर स्टार्स को दिया 172 रनों का लक्ष्य, बेन डंक ने महज 29 गेंदों पर जड़ दिए ताबड़तोड़ 61 रन; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

India Capitals vs Southern Super Stars, Legends League Cricket 2024 5th Match Live Streaming: आज इंडिया कैपिटल्स बनाम साउदर्न सुपर स्टार्स के बीच होगी कांटे की टक्कर, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए 5वां मुकाबले लुफ्त

\