वेस्टइंडीज के गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल हुए धोनी की देशभक्ति पर फिदा, खास वीडियो शेयर कर कही ये बात
शेल्डन कॉटरेल और एमएस धोनी (Photo Credits- Getty/ Instagram)

वेस्टइंडीज (West Indies) के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल (Sheldon Cottrell) ने भारतीय टीम के पुर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की भारतीय सेना के प्रति प्रेम और समर्पण की तारीफ की. कॉटरेल ने धोनी की प्रशंसा में दो ट्वीट किए. जमैका डिफेंस फोर्स (Jamaica Defence Force) के जवान ने अपने ट्वीट में लिखा "यह व्यक्ति (एमएस धोनी) क्रिकेट के मैदान पर एक प्रेरणा है, लेकिन वह एक देशभक्त व्यक्ति भी हैं जो अपने देश के प्रति अपने कर्तव्य को निभा रहे हैं."

कॉटरेल ने अपने ट्वीट में धोनी का एक वीडियो भी शेयर किया है. यह वीडियो उस वक्त का है, जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा एमएस धोनी को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. इस दौरान धोनी सेना की वर्दी में यह सम्मान लेने पहुंचे थे. उन्होंने बाकायदा एक सैनिक की तरह परेड कर राष्ट्रपति के पास पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें- लेफ्टिनेंट कर्नल बने धोनी ने बेंगलुरु में शुरू की आर्मी ट्रेनिंग, कश्‍मीर में मिली पोस्टिंग, गार्ड और पेट्रोलिंग की संभालेंगे ड्यूटी

सेना के प्रति धोनी के प्रेम की कॉटरेल ने की तारीफ-

कॉटरेल ने लिखा, "मैंने इस वीडियो को अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर किया है. वे सभी जानते हैं कि मैं इस सम्मान के बारे में कैसा महसूस करता हूं. पत्नी और पति के बीच का यह पल वास्तव में देश और साथी के प्रति प्रेम दर्शाता है."

कॉटरेल ने शेयर किया धोनी का यह वीडियो-

बता दें कि कॉटरेल वही गेंदबाज है जो विकेट लेने के बाद हमेशा सैल्यूट करते हैं. विकेट के बाद इस तरह के जश्न के उनके अंदाज ने वर्ल्ड कप में खूब सुर्खियां बटोरी थी. कॉटरेल ने खुद अपने दिलचस्प अंदाज  के बारे में बताते हुए कहा कि वह पेशे से फौजी हैं और वे आर्मी के सम्मान में ऐसा करते हैं.

29 साल के इस कैरिबियाई खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के लिए साल 2015 में डेब्यू किया था. कॉटरेल ने बताया था "ये एक मिलिट्री स्टाइल का सैल्यूट है. सलामी देकर मैं सिर्फ जमैका डिफेंस फोर्स के लिए अपने सम्मान को दिखाता हूं."