वेस्टइंडीज (West Indies) के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल (Sheldon Cottrell) ने भारतीय टीम के पुर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की भारतीय सेना के प्रति प्रेम और समर्पण की तारीफ की. कॉटरेल ने धोनी की प्रशंसा में दो ट्वीट किए. जमैका डिफेंस फोर्स (Jamaica Defence Force) के जवान ने अपने ट्वीट में लिखा "यह व्यक्ति (एमएस धोनी) क्रिकेट के मैदान पर एक प्रेरणा है, लेकिन वह एक देशभक्त व्यक्ति भी हैं जो अपने देश के प्रति अपने कर्तव्य को निभा रहे हैं."
कॉटरेल ने अपने ट्वीट में धोनी का एक वीडियो भी शेयर किया है. यह वीडियो उस वक्त का है, जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा एमएस धोनी को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. इस दौरान धोनी सेना की वर्दी में यह सम्मान लेने पहुंचे थे. उन्होंने बाकायदा एक सैनिक की तरह परेड कर राष्ट्रपति के पास पहुंचे थे.
सेना के प्रति धोनी के प्रेम की कॉटरेल ने की तारीफ-
This man is an inspiration on the cricket field. But he is also a patriot and a man that gives to his country beyond duty. I have been at home in Jamaica with my boys these past weeks and had time to reflect (1/2)
— Sheldon Cotterell (@SaluteCotterell) July 28, 2019
कॉटरेल ने लिखा, "मैंने इस वीडियो को अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर किया है. वे सभी जानते हैं कि मैं इस सम्मान के बारे में कैसा महसूस करता हूं. पत्नी और पति के बीच का यह पल वास्तव में देश और साथी के प्रति प्रेम दर्शाता है."
कॉटरेल ने शेयर किया धोनी का यह वीडियो-
I shared this video with friends and family because they know how I feel about honour but the moment between wife and husband truly shows an inspirational kind of love for country and partner. Please enjoy as I did. pic.twitter.com/Pre28KWAFD
— Sheldon Cotterell (@SaluteCotterell) July 28, 2019
बता दें कि कॉटरेल वही गेंदबाज है जो विकेट लेने के बाद हमेशा सैल्यूट करते हैं. विकेट के बाद इस तरह के जश्न के उनके अंदाज ने वर्ल्ड कप में खूब सुर्खियां बटोरी थी. कॉटरेल ने खुद अपने दिलचस्प अंदाज के बारे में बताते हुए कहा कि वह पेशे से फौजी हैं और वे आर्मी के सम्मान में ऐसा करते हैं.
29 साल के इस कैरिबियाई खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के लिए साल 2015 में डेब्यू किया था. कॉटरेल ने बताया था "ये एक मिलिट्री स्टाइल का सैल्यूट है. सलामी देकर मैं सिर्फ जमैका डिफेंस फोर्स के लिए अपने सम्मान को दिखाता हूं."