Shaun Marsh Retirement: शॉन मार्श ने क्रिकेट से लिया संन्यास, IPL में पंजाब किंग्स के लिए बनाए जमकर रन

शॉन मार्श ने पेशेवर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. शॉन मार्श बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स खेलते हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने हाल ही में बिग बैश लीग 2023-24 में मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ 64 रन बनाए और अपने टीम को जीत दिलाई. मार्श ने 2023 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी

Shaun Marsh (Photo Credit:X)

Shaun Marsh Retirement: शॉन मार्श ने पेशेवर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. शॉन मार्श बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स खेलते हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने हाल ही में बिग बैश लीग 2023-24 में मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ 64 रन बनाए और अपने टीम को जीत दिलाई. मार्श ने 2023 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी और अब, वह बिग बैश लीग में सिडनी थंडर के खिलाफ मेलबर्न रेनेगेड्स मैच में आखिरी बार खेलने के बाद संन्यास लेंगे. 40 वर्षीय खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया की ओर से क्रिकेट खेलने वाले सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक माना जाता है.  यह भी पढ़ें: Kohli Talked About Novak Djokovic Video: 'उनका डीएम पहले ही मुझे आया था', विराट कोहली ने नोवाक जोकोविच से अपनी बातचीत पर किया खुलासा, देखें वीडियो

शॉन मार्श का आईपीएल में भी रिकॉर्ड शानदार हैं. 2008 में पंजाब किंग्स के लिए डेब्यू करने वाले मार्श ने 2017 में अपना आखिरी आईपीएल मैच खेला. इस दौरान 71 मैच में उन्होंने करीब 40 की औसत और 133 की स्ट्राइक रेट से 2477 रन बनाए. इसमें 20 फिफ्टी और एक शतक शामिल है. आईपीएल 2008 में मार्श ने सिर्फ 11 मैच में 616 रन ठोक दिए थे. इसके अलावा आईपीएल में शॉन मार्श ने सिर्फ एक ही टीम के लिए खेले.

देखें ट्वीट:

शॉन मार्श के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 38 टेस्ट मैच खेले हैं. शॉन मार्श ने सितंबर 2011 में श्रीलंका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. जिसमें उन्होंने 34.31 की औसत से 2265 रन बनाए हैं. टेस्ट करियर में शॉन मार्श के नाम 6 शतक और 10 अर्द्धशतक दर्ज हैं. वहीं जनवरी 2019 में उन्होंने भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था.

व्हाइट बॉल क्रिकेट की बात करें तो शॉन मार्श ने 73 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें मार्श ने 40.77 की औसत से 2773 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 7 शतक और 15 अर्द्धशतक लगाए हैं. शॉन मार्श ने अपना वनडे डेब्यू 2008 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था. जून 2019 में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने आखिरी वनडे मैच खेला था. वहीं टी20 में 255 रन उनके बल्ले से निकले. जिसमें मार्श का बेस्ट स्कोर 47 है.

Share Now

\