यहां पढ़ें MI के लिए मैदान में क्यों नहीं उतर रहे हैं Hardik Pandya, खास प्लान के तहत हो रहा है सब काम
रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या (Photo Credits: Twitter)

अबू धाबी, 24 सितंबर: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) के दूसरे चरण में पिछले साल की विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम कुछ खास लय में नजर नहीं आ रही है. हाल यह है कि एमआई को अबतक दूसरे चरण में अपने दोनों मुकाबलों में शिकस्त खानी पड़ी है. टीम को पहले चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने 20 रनों से हराया, वहीं दूसरे मुकाबले में एमआई को केकेआर (KKR) के खिलाफ सात विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी.

मुंबई के लिए अबतक अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) और मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज सौरभ तिवारी (Saurabh Tiwary) ही विपक्षी गेंदबाजों का कुछ हद तक सामना करने में कामयाब हुए हैं. चेन्नई के खिलाफ मिली हार के बाद ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि केकेआर के खिलाफ टीम मैनेजमेंट 27 वर्षीय स्टार ओलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को मैदान में उतारेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.

यह भी पढ़ें- पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का बड़ा बयान, कहा- Shreyas Iyer भविष्य में बन सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान

पांड्या को पिछले मुकाबले में मौका नहीं दिए जानें पर टीम के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड (Shane Bond) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया है कि पांड्या को T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के साथ बैलेंस स्थापित करने के लिए नहीं खिलाया जा रहा है. उनके मुताबिक भारतीय टीम उन्हें वर्ल्ड कप के लिए फिट रखना चाहती है इसलिए एमआई उनका आईपीएल मैचों में ज्यादा चयन नहीं कर रही है.

इसके अलावा उन्होंने बताया है कि वह पूरी तरह से फिट हैं और मैदान में जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. शेन बॉन्ड के अनुसार हो सकता है कि पांड्या रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ एमआई के लिए मैदान में उतर सकते हैं. फिलहाल वह अपने अभ्यास सेशन पर जमकर ध्यान दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: इस दिग्गज खिलाड़ी ने वेंकटेश अय्यर की तुलना Yuvraj Singh से की, कहीं ये बातें

बात करें हार्दिक पांड्या के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 87 मैच खेलते हुए 80 पारियों में 27.5 की एवरेज से 1401 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम चार अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने इतने ही मुकाबलों की 60 पारियों में 31.3 की एवरेज से 42 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 20 रन खर्च कर तीन विकेट है.

वहीं बात करें उनके इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए 11 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 18 पारियों में 31.3 की एवरेज से 532 रन, 63 वनडे मैच खेलते हुए 46 पारियों में 33.0 की एवरेज से 1286 और 49 T20I क्रिकेट मैच खेलते हुए 33 पारियों में 19.4 की एवरेज से 484 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 17, वनडे में 57 और T20I क्रिकेट में 42 विकेट चटकाए हैं.