IPL 2021: इस दिग्गज खिलाड़ी ने वेंकटेश अय्यर की तुलना Yuvraj Singh से की, कहीं ये बातें
वेंकटेश अय्यर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: गुरुवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच अबू धाबी में खेले गए आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 34वें मुकाबले में केकेआर ने एमआई को सात विकेट से हरा दिया. इस मैच में केकेआर के युवा बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते नजर आए. इस बीच भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने वेंकटेश अय्यर को लेकर बड़ा बयान दिया हैं.  IPL 2021: एसआरएच की टीम में शामिल हुआ जम्मू और कश्मीर का यह 21 वर्षीय युवा खिलाड़ी, यहां पढ़ें कैसा रहा है घरेलू क्रिकेट करियर

केकेआर के इस युवा बल्लेबाज ने आईपीएल के अपने दूसरे मुकाबले में ही अर्धशतक जड़ दिया. आरसीबी के खिलाफभी अय्यर ने अच्छी बल्लेबाजी की थी. वहीं मुंबई इंडियंस के खिलाफ अय्यर ने 30 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों के सहारे 53 रनों की पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने महज २५ गेंदों में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया.

मैच खत्म होने के बाद पार्थिव पटेल ने कहा कि वेंकटेश अय्यर ने काफी समझबूझ के साथ खेला और अपने आपको बैक किया. अय्यर ने बिना डरे खेले. उनकी सबसे अच्छी बात ये है कि वो किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. अगर वो इसी तरफ खेलते रहे तो उनका भविष्य काफी बढ़िया रहने वाला है. मुझे लगता है कि उनके भीतर काफी कुछ युवराज सिंह के गुण है. वेंकटेश अय्यर के अंदर मुझे युवराज सिंह की झलक मिलती है. उनके पास काफी फ्लो है.

वेंकटेश अय्यर ने खुलासा किया कि वो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बहुत बड़े फैन हैं और यही कारण है कि वो हमेशा से ही केकेआर के लिए खेलना चाहते थे. वेंकटेश अय्यर ने कहा कि गांगुली की वजह से ही अय्यर ने दाएं हाथ की बजाय बाएं हाथ से खेलना शुरू किया. इस जीत के बाद केकेआर अंकतालिका में टॉप 4 में पहुंच गया है, जबकि मुंबई इंडियंस चौथे पायदान से सातवें पायदान पर आ गई है.