शमी-इशांत-बुमराह-सिराज-शार्दूल, क्या ये पिछले 89 सालों में भारत का बेस्ट पेस अटैक है? जानें क्या कहते है आंकड़े

इस मैच के असली हीरो टीम इंडिया के गेंदबाज रहे. टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने सिर्फ दो सेशन में पूरी इंग्लिश टीम को आउट कर दिया. दूसरी पारी में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए. इसके अलावा टीम के लिए बुमराह ने तीन, इशांत शर्मा ने दो और मोहम्मद शमी ने एक विकेट मिला.

टीम इंडिया के खिलाड़ी (Photo Credits ANI)

मुंबई: टीम इंडिया (India) ने लॉर्ड्स (Lords) पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड (England) को हराकर एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इस मैच को भारतीय टीम ने 151 रनों से अपने नाम किया. इसी के साथ 5 मैचों की सीरीज (Series) में अब भारतीय टीम 1-0 से आगे है. मेजबान टीम इंग्लैंड भारत द्वारा दिए गए 271 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में 120 रनों पर ढेर हो गई. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. ENG vs IND 2nd Test Day 5: लॉर्ड्स में टीम इंडिया ने रचा ऐतिहासिक जीत, इंग्लैंड को 151 रन से हराया

इस मैच के असली हीरो टीम इंडिया के गेंदबाज रहे. टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने सिर्फ दो सेशन में पूरी इंग्लिश टीम को आउट कर दिया. दूसरी पारी में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए. इसके अलावा टीम के लिए बुमराह ने तीन, इशांत शर्मा ने दो और मोहम्मद शमी ने एक विकेट मिला.

जनवरी 2018 से अब तक ये भारत का बेस्ट पेस अटैक हैं. 2018 से अब तक हुए बाहरी टेस्ट मैच में तेज गेंदबाजों ने 24.83 की औसत से 300 विकेट चटका चुके हैं. जिसमें तेज गेंदबाजों ने 13 बार 5 या उसके अधिक विकेट लिए हैं. वहीं, स्पिनर की बात करें तो, स्पिनरों ने जनवरी 2018 से अब तक बाहर खेले गए मुकाबलों में 26.05 की औसत से सिर्फ 87 विकेट ही ले पाए हैं. एक बार पांच या उसके अधिक विकेट लिए हैं. आंकड़ों से ये पता चलता हैं कि पिछले 89 सालों में भारत का बेस्ट पेस अटैक हैं.

बता दें कि मैच के पांचवे दिन के पहले सेशन में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने शानदार बल्लेबाजी और इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच 9वें विकेट के लिए कुल 89 रनों की साझेदारी की.

इस सीरीज का अगला मुकाबला 25 अगस्त से 29 अगस्त के बीच लीड्स स्थित हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. कप्तान विराट कोहली इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करना चाहेंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 1st ODI Match Stats And Preview: पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

How To Watch India vs New Zealand 1st ODI Match Live Streaming In India: कल खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\