अमिताभ और अभिषेक बच्चन के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जानें पर POK क्रिकेटर शाहिद अफरीदी बोले- उम्मीद करता हूं जल्दी ठीक होंगे
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री और अभिषेक बच्चन की पत्नीं ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन का भी कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. बच्चन परिवार के कोरोना संक्रमित पाए जानें के बाद देश के हर कोने से लोग उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
नई दिल्ली: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनके बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) का कोरोना वायरस (Coronavirus) टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री और अभिषेक बच्चन की पत्नीं ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और उनकी बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) का भी कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. बच्चन परिवार के कोरोना संक्रमित पाए जानें के बाद देश के हर कोने से लोग उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. इसी कड़ी में पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भी ट्वीट कर बच्चन परिवार के कुशल होने की शुभकामनाएं दी हैं. अफरीदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरी शुभकामनाएं हैं अमिताभ बच्चन और अभिषेक को, उम्मीद कर रहा हूं कि आप जल्द से जल्द इससे ठीक हो जाएंगे.
बता दें कि पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट मैच, 398 वनडे और 99 T20 मैच खेलने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी भी कोरोना महामारी के चपेट में आ चुके हैं. इसके अलावा उनका परिवार भी कोरोना महामारी के चपेट में था, लेकिन हाल ही में अफरीदी ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि अब उनके परिवार का हर एक सदस्य का कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव है.
यह भी पढ़ें- बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के सितारों ने की अमिताभ और अभिषेक बच्चन के जल्द ठीक होने की प्रार्थना
आपको बता दे कि कल अमिताभ और अभिषेक दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी. वहीं अभिषेक बच्चन ने भी अपने और अमिताभ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बारे में बताया था. उन्होंने लिखा कि मैं और पापा दोनों ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हमारे अंदर बेहद ही हल्के लक्षण मिले हैं. ऐसे में हम अस्पताल में भर्ती हैं. हमने सभी जरूरी अथॉरिटीज को इस बारे में बता दिया है. परिवार और स्टाफ का कोरोना टेस्ट हुआ. मैं लोगों से रिक्वेस्ट करूंगा शांत रहें और घबराए नहीं.