SEC vs MICT, SA20 2025 1st Match Scorecard: एमआई केपटाउन ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को दिया 175 रनों का लक्ष्य, डेवाल्ड ब्रेविस ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी एमआई केप टाउन की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज दो रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा.
Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, SA20 2025 1st Match Scorecard Update: दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग एसए20 (SA20) का आगाज आज यानी 9 जनवरी से हो गया है. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला सनराइजर्स ईस्टर्न केप बनाम एमआई केप टाउन (Sunrisers Eastern Cape vs MI Cape Town) के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गक़ेबरहा (Gqeberha) के सेंट जॉर्ज ओवल स्टेडियम (St George's Park) में भारतीय समयानुसार रात नौ बजे से खेला जा रहा हैं. टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें पूरी तरह से तैयार नजर आ रही हैं. पिछले सीजन की चैंपियन टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन अपने पहले ही मैच से लय को हासिल करना चाहेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. इस टूर्नामेंट में सनराइजर्स ईस्टर्न केप की कमान एडेन मार्कराम (Aiden Markram) के हाथों में हैं. जबकि, एमआई केप टाउन की अगुवाई राशिद खान (Rashid Khan) कर रहे हैं. SEC vs MICT, SA20 2025 1st Match Preview: आज सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केपटाउन के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी
यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी एमआई केप टाउन की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज दो रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. एमआई केप टाउन की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 174 रन बनाए. एमआई केप टाउन की तरफ से डेवाल्ड ब्रेविस ने सबसे ज्यादा 57 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस आतिशी पारी के दौरान डेवाल्ड ब्रेविस ने 29 गेंदों पर दो चौके और छह छक्के लगाए. डेवाल्ड ब्रेविस के अलावा डेलानो पोटगिएटर ने नाबाद 25 रन बनाए.
दूसरी तरफ, सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम को मार्को जानसन ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. सनराइजर्स ईस्टर्न केप की ओर से मार्को जेन्सन और रिचर्ड ग्लीसन ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट अपने नाम किए. मार्को जेन्सन और रिचर्ड ग्लीसन के अलावा बेयर्स स्वानपेल और लियाम डॉसन ने एक-एक विकेट लिए. सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 175 रन बनाने हैं. दोनों टीमें यह मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट में शानदार शुरूआत करना चाहेगी.