Malaysia National Cricket Team vs Saudi Arabia National Cricket Team Match Scorecard: सऊदी अरब राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम मलेशिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम मलेशिया चतुष्कोणीय टी20आई सीरीज़ 2025 का 5वां टी20 मुकाबला 26 अप्रैल(शनिवार) को कुआलालंपुर स्थित बायूएमस ओवल खेला गया. मलेशिया ने रोमांचक मुकाबले में सऊदी अरब को 5 विकेट से हरा दिया. बायूएमस क्रिकेट ओवल में खेले गए इस मुकाबले में सऊदी अरब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 182 रन बनाए. जवाब में मलेशिया ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 19.5 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. यह भी पढ़ें: सऊदी अरब ने मलेशिया को दिया 182 रनों का विशाल टारगेट, अब्दुल वहीद, फैसल खान ने खेली शानदार पारी, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
सऊदी अरब की ओर से अब्दुल वहीद ने 52 गेंदों में 82 रनों की जबरदस्त पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे. उनके साथ फैसल खान ने भी 48 रन (25 गेंद) और कप्तान वाजी उल हसन ने 31 रन (28 गेंद) बनाकर टीम को मज़बूत स्कोर तक पहुँचाया. मलेशिया की ओर से विरांदीप सिंह ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए. उनके अलावा विजय उन्नी को भी 1 विकेट मिला.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मलेशियाई टीम की शुरुआत तेज़ रही। सैयद अज़ीज़ ने 16 गेंदों में 27 रन बनाए, जबकि असलम खान मलिक ने 11 गेंदों पर 22 रनों का तेज़ योगदान दिया. लेकिन असली हीरो बने विरांदीप सिंह, जिन्होंने 57 गेंदों में नाबाद 93 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. उनकी इस पारी में बेहतरीन शॉट सिलेक्शन और संयम देखने को मिला. सऊदी अरब की ओर से वाजी उल हसन ने 3 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिए, वहीं ज़ैन उल आबिदीन और इश्तियाक़ अहमद को 1-1 सफलता मिली.













QuickLY