Scotland Women National Cricket Team vs Pakistan Women National Cricket Team, ICC Womens T20 World Cup Warm-up Matches, 2024 1st Match: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप (ICC Women's T20 World Cup 2024) का आगाज 3 अक्टूबर से होने वाला हैं. महिला टी20 वर्ल्ड कप का लगातार दूसरे साल आयोजन होने जा रहा है. इस साल यह टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया जाएगा. टूर्नामेंट का यह नौवां सीजन तीन से 20 अक्तूबर तक दुबई और शारजाह में खेला जाएगा. इस बीच आज से इस टूर्नामेंट का वार्मअप मुकाबला खेला जा रहा हैं. वार्मअप का पहला मुकाबला स्कॉटलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई (Dubai) के द सेवन्स स्टेडियम (The Sevens Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में स्कॉटलैंड की टीम ने बड़ा उलटफेर किया. स्कॉटलैंड की टीम ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया हैं. Sri Lanka Women Beat Bangladesh Women, 2nd Match Scorecard: दूसरे वार्मअप मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 34 रनों से हराया, सुगंधिका कुमारी और इनोशी प्रियदर्शनी ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें SL-W बनाम BAN-W के मैच का स्कोरकार्ड
पहले वार्मअप मुकाबले में पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान के टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रहीं और महज 33 रन पर टीम के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर महज 132 रन ही बना सकीं. पाकिस्तान की तरफ से ओमाइमा सोहेल ने सबसे ज्यादा 30 रनों की शानदार पारी खेली. ओमाइमा सोहेल के अलावा मुनीबा अली 27 रन बनाई.
यहां देखें SCO-W बनाम PAK-W के मैच का स्कोरकार्ड:
🚨Big Setback for Pakistan 🚨
Scotland Women Cricket Team Beats Pakistan Women Cricket Team by 8 wickets in Warmup match before T20 World Cup.
Pakistan-132/9 in 20 overs
Scotland-133/2#Cricket #WarmupT20worldcup#PakvsSco #T20WorldCup pic.twitter.com/7VWPpa0h5O
— Sports Zone (@rohit_balyan) September 28, 2024
स्कॉटलैंड के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. स्कॉटलैंड की ओर से कप्तान कैथरीन ब्राइस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम की. कप्तान कैथरीन ब्राइस के अलावा ओलिविया बेल और अबता मकसूद को दो-दो विकेट मिले. स्कॉटलैंड की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 132 रन बनाने थे.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड के टीम की शुरूआत शानदार रहीं और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 78 रन जोड़ दिए. स्कॉटलैंड की टीम महज 18 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर ली. स्कॉटलैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज सारा ब्राइस ने सबसे ज्यादा नाबाद 60 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान सारा ब्राइस ने दो छक्के और तीन चौके लगाई. सारा ब्राइस के अलावा सास्किया हॉर्ले 48 रन बनाई. पाकिस्तान की ओर से नाशरा संधू को एक विकेट मिला.