सौरव गांगुली ने शेयर की अपनी BCCI की नई टीम की तस्वीर, लिखा- साथ मिलकर अच्छा काम करेंगे
गांगुली ने BCCI की अपनी नई टीम के साथ तस्वीर शेयर की. तस्वीर में गांगुली, अमित शाह के बेटे जय शाह, अनुराग ठाकुर और अन्य लोग नजर आ रहे हैं. उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, "BCCI की नई टीम. उम्मीद करते हैं कि हम साथ मिलकर अच्छा काम करेंगे." उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का शुक्रिया भी अदा किया.
टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानो में से एक सौरव गांगुली का BCCI का अगला अध्यक्ष बनाना लगभग तय माना जा रहा है. सोमवार को BCCI अध्यक्ष के चुनावों के लिए भारतीय टीम के दादा गांगुली ने नॉमिनेशन फाइल किया. उनके खिलाफ अध्यक्ष पद के लिए कोई और नामांकन नहीं है और इसलिए तकनीकी लिहाज से गांगुली का बोर्ड का अध्यक्ष बनना तय है. नॉमिनेशन फाइल करने के बाद गांगुली ने कहा कि पिछले तीन साल के बीसीसीआई में जो खराब हालात थे उन्हें सुधराना और प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों की स्थिति को बेहतर करना उनकी प्राथमिकता होगी.
बहरहाल, गांगुली ने BCCI की अपनी नई टीम के साथ तस्वीर शेयर की. तस्वीर में गांगुली, अमित शाह के बेटे जय शाह, अनुराग ठाकुर और अन्य लोग नजर आ रहे हैं. उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, "BCCI की नई टीम. उम्मीद करते हैं कि हम साथ मिलकर अच्छा काम करेंगे." उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का शुक्रिया भी अदा किया.
बता दें कि मौजूदा समय में सौरव गांगुली बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष हैं. उन्होंने पिछले महीने ही दूसरी बार इस पद को संभाला है. गांगुली पहली बार 2015 में जगमोहन डालमिया के निधन के बाद कैब अध्यक्ष बने थे.
सौरव गांगुली को अपनी आक्रामक कप्तानी के लिए जाना जाता है. सौरभ गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 1999 से लेकर साल 2005 के बीच 146 वनडे मैच खेलें. जिनमे 76 मैच में जीते और 65 हार का समाना करना पड़ा, जबकि 5 मैचों के नतीजे नहीं आए. सभी उम्मीद कर रहे हैं कि अगर वे BCCI के अध्यक्ष बने तो भारतीय क्रिकेट को और आगे लेकर जाएंगे.