Saumy Pandey Milestone: अंडर 19 वर्ल्ड कप में सौम्य पांडे ने रचा इतिहास, इस मामले में रवि बिश्नोई को छोड़ा पीछे; देखें पूरी लिस्ट

अबतक मौजूदा वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी करने वाले बाएं हाथ के स्पिनर और टीम के उपकप्तान सौम्य पांडे ने फाइनल में भी कसी हुई गेंदबाजी की. सौम्य पांडे ने 10 ओवर में 41 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. सौम्य पांडे ने ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बैटर हरजस सिंह का विकेट हासिल किया.

सौम्या पांडे (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 (ICC U19 World Cup 2024) का फाइनल मुकाबला आज टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच खेला जा रहा हैं. पांच बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी टीम इंडिया आज छठी बार चैंपियन बनने के इरादे से मैदान पर उतरी हैं. इस बीच फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 253 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हरजस सिंह ने सबसे ज्यादा 55 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया की ओर से राज लिम्बनी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. टीम इंडिया को ये मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 254 रन बनाने हैं. ICC U19 World Cup 2024: मोहम्मद कैफ से लकर विराट कोहली तक, इन कप्तानों ने टीम इंडिया को जितवाया हैं अंडर-19 वर्ल्ड कप

इस मुकाबले में टीम इंडिया युवा स्पिनर सौम्य पांडे ने मौजूदा अंडर19 वर्ल्ड कप में 18 विकेट चटकाए. शानदार गेंदबाजी की बदौलत सौम्य पांडे ने अंडर19 वर्ल्ड कप में एक भारतीय गेंदबाज के रूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में रवि बिश्नोई के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया हैं. रवि बिश्नोई ने साल 2020 में अंडर19 वर्ल्ड कप में 17 विकेट झटके थे.

अबतक मौजूदा वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी करने वाले बाएं हाथ के स्पिनर और टीम के उपकप्तान सौम्य पांडे ने फाइनल में भी कसी हुई गेंदबाजी की. सौम्य पांडे ने 10 ओवर में 41 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. सौम्य पांडे ने ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बैटर हरजस सिंह का विकेट हासिल किया.

इसके साथ ही सौम्य पांडे एक अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. सौम्य पांडे ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के इस सीजन में अबतक 7 मैच में 18 विकेट लिए हैं. इस टूर्नामेंट में सौम्य पांडे ने 3 बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया हैं. इस दौरान सौम्य पांडे ने 10 की औसत से कुल 18 विकेट लिए हैं.

सौम्य पांडे ने रवि बिश्नोई का रिकॉर्ड तोड़ा

बता दें कि युवा गेंदबाज सौम्य पांड ने लेग स्पिनर रवि बिश्नोई का रिकॉर्ड तोड़ा है. रवि बिश्नोई ने साउथ अफ्रीका में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में 6 मैच में कुल 17 विकेट लिए थे. तब बांग्लादेश ने भारत को हराकर खिताब जीता था.

अंडर19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज:

गेंदबाज विकेट साल
 इनामुल हक जूनियर 22 2004
 क्वेना मफाका 21 2024
 वेन पार्नेल 18 2008
 उबैद शाह 18 2024
 सौम्या पांडे 18 2024

वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लिए

सौम्य अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. इस मामले में पहले स्थान पर साउथ अफ्रीका के पेसर क्वेना मफाका हैं. क्वेना मफाका ने 6 मैच में 9.71 की औसत से कुल 21 विकेट अपने नाम किए. पूरे टूर्नामेंट में क्वेना मफाका ने कुल तीन बार मैच में 5 विकेट लेने का कारनामा किया था.

Share Now

\