क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर कोलकाता मैराथन में करेंगे फ्लैग ऑफ
भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) तीन फरवरी को विवेकानंद युवा भारतीय क्रीड़ांगन मैदान से आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कोलकाता फुल मैराथन में फ्लैग ऑफ करेंगे.
भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) तीन फरवरी को विवेकानंद युवा भारतीय क्रीड़ांगन मैदान से आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कोलकाता फुल मैराथन में फ्लैग ऑफ करेंगे. एक बयान के मुताबिक, फुल मैराथन में कुल 500 धावक हिस्सा ले रहे हैं जबकि 3,000 धावक हाफ मैराथन में दौड़ेंगे.
पिछले साल की विजेता अंजली सारोगी ने भी इस मैराथन में हिस्सा लेने की पुष्टि कर दी है. उनके अलावा 86 साल के बायलाहाली जर्नादन हाफ मैराथन में हिस्सा ले सकते हैं. दृष्टिबाधित धावक मोहम्मद आसिफ इकबाल और दिल की बीमारी से जूझ रहे शुभाशीष घोष भी इस मैराथन में हिस्सा ले रहे हैं.
इस बार 10 किलोमीटर और पांच किलोमीटर फन रन में क्रमश: 4,500 और सात हजार हिस्सा लेंगे. यह दोनों रेस सुबह 7:45 और 8:15 बजे से शुरू होंगी.
Tags
संबंधित खबरें
15th November Cricket History: विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के लिए शानदार रहा है आज का दिन, 15 नवंबर को बने थे ये रिकॉर्ड्स
सचिन तेंदुलकर ने ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल होने पर एलेस्टेयर कुक, नीतू डेविड, एबी डिविलियर्स को दी बधाई, तीनों खिलाड़ियों के योगदान की सराहना की
Sarfaraz Khan Milestone: शतक जड़ते ही सरफराज खान ने किया कमाल, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के साथ इस खास लिस्ट में हुए शामिल
Virat Kohli Most Century In Country? विराट कोहली ने इन देशों में मचाया है कोहराम: जानें किन टीमों के खिलाफ ठोके हैं सबसे ज्यादा शतक
\