Sachin Tendulkar 200: भारतीय टीम के महान पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने आज ही के दिन अपने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का पहला दोहरा शतक दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ लगाया था. सचिन तेंदुलकर ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान तीन छक्के और 26 चौके लगाए थे. सचिन तेंदुलकर ने यह ऐतिहासिक पारी ग्वालियर (Gwalior) के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम (Captain Roop Singh Stadium) में खेली थी. सचिन तेंदुलकर के इस ऐतिहासिक पारी के लगभग दो साल बाद भारत के ही सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल इतिहास का दूसरा दोहरा शतक लगाया था. सहवाग ने उस समय 219 रन की बेहतरीन दोहरी शतकीय पारी खेली थी. बात करें मौजूदा समय में अब वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन की डबल सेंचुरी सहित कुल आठ दोहरे शतक लग चुके हैं. जिसमें से रोहित शर्मा ने ही अकेले तीन दोहरे शतक जड़े हैं.
बात करें सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 463 वनडे मैच खेलते हुए 452 इनिंग में 18426 रन बनाए हैं. सचिन ने इस दौरान 96 अर्धशतक और 49 शतक लगाए. सचिन तेंदुलकर का वनडे क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 200 रन है. वनडे के अलावा सचिन ने देश के लिए 200 टेस्ट मैच खेलते हुए 329 इनिंग में 15921 रन बनाए हैं. सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में 68 अर्धशतक और 51 शतक लगाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 248 रन है. सचिन ने T20 क्रिकेट में देश के लिए एक मात्र T20 मैच खेलते हुए 10 रन बनाए हैं.
बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में सचिन ने देश के लिए 200 टेस्ट मैच खेलते हुए 145 पारी में 46 विकेट लिए हैं. सचिन का टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 10 रन खर्च कर तीन विकेट है. टेस्ट क्रिकेट के अलावा सचिन ने वनडे फॉर्मेट में 463 मैच खेलते हुए 270 पारी में 154 विकेट लिए हैं. सचिन के नाम T20 क्रिकेट में एक सफलता दर्ज है.