गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सचिन तेंदुलकर ने अपने कोच रमाकांत आचरेकर को किया याद, शेयर की ये खास तस्वीर
आज देशभर में गुरु पूर्णिमा का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन सभी शिष्य अपने गुरु को नमन करते हैं. भारत के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भी इस अवसर पर अपने कोच रमाकांत आचरेकर को याद किया है. उन्होंने उनके साथ ट्विटर पर एक फोटो भी शेयर की है.
आज देशभर में गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन सभी शिष्य अपने गुरु को नमन करते हैं. भारत के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी इस अवसर पर अपने कोच रमाकांत आचरेकर (Ramakant Achrekar) को याद किया है. उन्होंने उनके साथ ट्विटर पर एक फोटो भी शेयर की है. मास्टर ब्लास्टर ने फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा कि, "गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः.गुरुः साक्षात् परब्रम्ह तस्मै श्री गुरवे नमः. गुरु वो होता है जो शिष्य में अज्ञानता के अंधकार को दूर करता है. वो गुरु बनने के लिए, मुझे राह दिखाने के लिए और मुझे वो बनाने के लिए जो मैं आज हूं... शुक्रिया आचरेकर सर."
बता दें कि साल की शुरुआत में रमाकांत आचरेकर का निधन हो गया था. उन्होंने 2 जनवरी को अपनी अंतिम सांस ली थी. आचरेकर को द्रोणाचार्य अवॉर्ड और पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका था. वह सचिन तेंदुलकर के काफी करीब थे और ये मास्टर ब्लास्टर के ट्वीट से भी साफ जाहिर होता है.
यह भी पढ़ें:- अंबाती रायडू के रिटायरमेंट पर भावुक हुए सचिन तेंदुलकर, दूसरी पारी के लिए दी शुभकामनाएं
सचिन तेंदुलकर की बात करें तो वह हाल ही में वर्ल्ड कप 2019 के दौरान कमेंट्री करते हुए नजर आए थे. आज उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी वर्ल्ड कप की ड्रीम 11 टीम के बारे में भी बताया. सचिन की टीम कुछ इस प्रकार है:- रोहित शर्मा (भारत), जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड), केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), विराट कोहली (भारत), शाकिब अल हसन (बांग्लादेश), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), हार्दिक पांड्या (भारत), रविंद्र जड़ेजा (भारत), मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया), जोफ्रा आर्चर (इंग्लैंड), जसप्रीत बुमराह (भारत).