भारतीय टेस्ट टीम में सेंचुरी के साथ करियर का आगाज करने वाले युवा टैलेंटेड बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने हाल ही में 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ उनके बांद्रा स्थित आवास पर काउंसलिंग सेशन किया है. इस दौरान दोनों के बीच शॉ की इंजरी को लेकर बातचीत हुई. ऐसा बताया जा रहा है कि शॉ मैदान पर जल्दी ही वापसी करेंगे.
बता दें कि पृथ्वी शॉ और सचिन तेंदुलकर की ये अब तक की सबसे अच्छी मुलाकात मानी जा रही है, क्योकिं शॉ को आगे काफी क्रिकेट खेलना है और सचिन के अनुभव से मिली सीख उन्हें आगे बढ़ने में काफी मदद करेगी. बता दें कि पृथ्वी शॉ के पिता पंकज ने अपनी पत्नी की मृत्यु के बाद अकेले ही 4 वर्षीय बेटे की देखभाल की है.
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: पृथ्वी शॉ टेस्ट सीरीज से बाहर, मयंक अग्रवाल को मिली टीम में जगह
सूत्रों के अनुसार, वेस्ट इंडीज के खिलाफ डेब्यू मैच में रेकॉर्ड सेंचुरी लगाने वाले पृथ्वी शॉ फिलहाल नैशनल क्रिकेट अकादमी बेंगलुरु (National Cricket Academy) में हैं. उन्होंने बल्लेबाजी का अभ्यास शुरू कर दिया है. हालांकि, भारत को अपना अगला टेस्ट 6 महीने बाद खेलना है. ऐसे में उनके पास काफी वक्त है. वह चोट से उबरकर जोरदार वापसी करेंगे.
इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में उनके खेलने को लेकर अभी तक कोई खबर नहीं है। हालांकि वह अगले महीने हैदराबाद में होने वाले स्पॉन्सर इवेंट में हिस्सा लेंगे. बता दें कि आईपीएल में वह दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का हिस्सा हैं.