SA vs AFG, CWC 2019: इमरान ताहिर के चौके की मदद से अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 126 रनों पर किया ऑल आउट
इमरान ताहिर (Photo Credits: Getty Images)

SA vs AFG, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 21वें मैच में आज कार्डिफ (Cardiff) के सोफिया गार्डन (Sofia Garden) मैदान में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम ने 34.1 ओवर में अपना पूरा विकेट खोते हुए दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के सामने 126 रनों का लक्ष्य रखा है.

अफगानिस्तान (Afghanistan) के लिए आज हजरतुल्लाह जाजई ने 22, नूर अली जादरान ने 32, रहमत शाह ने 06, हश्मतुल्लाह शहीदी ने 08, असगर अफगान ने 0, मोम्मद नबी ने 01, इकराम अली खिल ने 09, कप्तान गुलबदीन नैब ने 05, राशिद खान ने 35, हामिद हसन ने 0 और अफताब आलम ने नाबाद 0 रन बनाए.

यह भी पढ़ें- SA vs AFG, ICC Cricket World Cup 2019: आज दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच होगा मुकाबला, काउंटी ग्राउंड पर टीमें होंगी आमने-सामने

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के लिए आज इमरान ताहिर ने चार विकेट लिए. ताहिर के अलावा क्रिस मौरिस ने तीन, आंदिले फेहुक्वायो ने दो और रबाड़ा ने एक सफलता प्राप्त की.