Watch Video: श्रीसंत के नजर में भारतीय कप्तान विराट कोहली नहीं बल्कि सचिन तेंदुलकर है बेहतर बल्लेबाज
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शान्ताकुमारन श्रीसंत (S. Sreesanth) ने लेटेस्टली मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें वर्तमान कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से ज्यादा खतरनाक बल्लेबाज के तौर पर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) लगते हैं.
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शान्ताकुमारन श्रीसंत (S. Sreesanth) ने लेटेस्टली मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें वर्तमान कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से ज्यादा खतरनाक बल्लेबाज के तौर पर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) लगते हैं. श्रीसंत ने बिग बॉस में अनूप जलोटा के साथ अपने पिछले दिनों की यादें शेयर करते हुए भी सचिन तेंदुलकर के बारे में बताया था. श्रीसंत ने कहा सचिन तेंदुलकर ने जब वर्ल्ड कप में मेरे योगदान को अहम बताया तो मैं फूट-फूटकर रोने लगा था.
बता दें कि श्रीसंत साल 2007 में धोनी की कप्तानी में पहला T20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे. श्रीसंत के उस कैच को आज भी याद किया जाता है. और इस कैच पर चर्चा होती है, जब मिस्बाह-उल-हक जोगिंदर शर्मा की फेंकी आखिरी गेंद पर श्रीसंत के हाथों शॉर्ट-थर्ड मैन पर लपके गए थे. इसके अलावा वह 2011 में भारतीय विश्व कप विजेता टीम के भी सदस्य थे. लेकिन साल 2013 में आईपीएल में हुए स्पॉट-फिक्सिंग भंडाफोड़ में नाम आने के बाद उन पर लगे प्रतिबंध के बाद श्रीसंत भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हो गए.
बता दें कि जब शान्ताकुमारन श्रीसंत से पुछा गया की आपके नजर में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में कौन बेहतर बल्लेबाज हैं तो इस पूर्व तेज गेंदबाज ने बेबाकी से अपना जवाब दिया और कहा- सचिन तेंदुलकर का किसी और बल्लेबाज से तुलना भी नहीं किया जा सकता है. वहीं श्रीसंत ने कहा कि सचिन तेंदुलकर को हम क्रिकेट का भगवान कहते हैं. वहीं श्रीसंत ने बातचीत में ये भी बताया की हम सचिन तेंदुलकर को सचिन भाई या सचिन पाजी कहकर बुलाते हैं. श्रीसंत ने बताया कि वह प्राउड फील करते हैं कि वह सचिन के साथ 2011 वर्ल्ड कप में खेले.
श्रीसंत ने भारतीय टीम के तरफ से 27 टेस्ट मैच खेलते हुए 50 इनिंग्स में 87 विकेट अपने नाम किए हैं. जिसमें इस गेंदबाज की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 40 रन देकर 5 विकेट रही है. इस दौरान श्रीसंत ने पांच बार तीन विकेट और चार बार चार विकेट लेने का कारनामा किया है. वहीं श्रीसंत के वनडे कैरियर की बात करें तो इस गेंदबाज ने भारतीय टीम के तरफ से 53 मैच खेलें हैं. इस दौरान श्रीसंत ने 75 विकेट अपने नाम किए.
श्रीसंत ने भारतीय टीम के लिए दस T20 मैच खेले हैं. इस दौरान श्रीसंत ने सात विकेट अपने नाम किए. श्रीसंत की T20 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की बात करें तो इस गेंदबाज का 12 रन देकर दो विकेट सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रहा है.