विराट कोहली, बाबर आजम जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से इस मामले में काफी आगे हैं रेयान टेन डोस्चैट
रेयान टेन डोस्चैट, विराट कोहली और बाबर आजम (Getty Images)

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम मौजूदा क्रिकेट जगत में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में आता है. इसका सीधा कारण यह है कि हाल के कुछ वर्षों में कोहली ने अपने जबरदस्त बल्लेबाजी के दम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में जो ख्याति बटोरी है, शायद ही किसी और बल्लेबाज ने यह उपलब्धि हासिल की हो. विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट में 239 मैच खेलते हुए 230 पारियों में 60.3 की औसत से 12359 रन बनाए हैं.

वहीं बात करें नीदरलैंड (Netherlands) के बल्लेबाज रेयान टेन डोस्चैट (Ryan ten Doeschate) के बारे में तो डोस्चैट वनडे फॉर्मेट में 33 मैच खेलते हुए 32 पारियों में 67.00 की औसत से 1541 रन बनाए हैं. औसत के मामले में रेयान टेन डोस्चैट भारतीय कप्तान विराट कोहली से काफी आगे हैं. वहीं इस मामले में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के मौजूदा स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का नाम आता है. यह भी पढ़ें- IND vs SA 1st Test Match 2019: मैदान में उतरते ही कप्तान विराट कोहली ने हासिल की यह दो बड़ी उपलब्धि

पाकिस्तानी दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने अपने देश के लिए 74 वनडे मैच खेलते हुए 72 पारियों में 54.2 की औसत से 3359 रन बनाए हैं. बता दें कि रेयान टेन डोस्चैट के इस शानदार प्रदर्शन पर खेल वेबसाइट @ESPNcricinfo ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है. @ESPNcricinfo के इस ट्वीट पर डोस्चैट ने रिट्वीट कर अपनी भावना भी जताई है.