RR vs RCB, IPL 2024 Eliminator Stats And Record Preview: क्वालीफायर 2 के लिए राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगी कांटे की जंग, आज मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Photo Credits: Twitter)

RR vs RCB, IPL 2024 Eliminator Records and Approaching Milestones: अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) का एलिमिनेटर (Eliminator) मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले में संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) टकराएंगी. इस मैच में जो टीम हारेगी वो फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी जबकि जीतने वाली टीम क्वालिफायर दो पहुंचेगी. RR vs RCB, IPL 2024 Eliminator: आईपीएल इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, दोनों टीमों के आकंड़ो पर एक नजर

इस सीजन में कुछ ऐसा रहा दोनों टीमों का प्रदर्शन

एक समय पर राजस्थान रॉयल्स का पॉइंट्स टेबल में टॉप दो में रहना तय लग रहा था, लेकिन लगातार चार हार और कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ आखिरी मैच बारिश में धुलने की वजह से वह सनराइजर्स हैदराबाद के बाद दूसरे स्थान पर रहा. आईपीएल के पहले सीजन 2008 की विजेता राजस्थान रॉयल्स कुछ सप्ताह पहले खिताब की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही था, लेकिन पिछले चार मैचों में उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की कमजोरियां सामने आई.

दूसरी तरफ, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर पहुंचने के बाद सनसनीखेज तरीके से चौथे नंबर तक पहुंची. पहले आठ में से सात मैच हारने के बाद फाफ डु प्लेसिस की टीम ने गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई.

हारने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी

बता दें कि इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स में से जो भी टीम हारेगी वो दूसरे क्वालीफायर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से टकराएगी. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से हार कर क्वालीफायर 2 खेलने के लिए मैदान पर नजर आएगी. अब देखना होगा कि कौन सी टीम इस मुकाबले को जीतती है.

आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को 50 कैच तक पहुंचने के लिए तीन कैच की जरूरत है.

इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विस्फोटक आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को 50 कैच तक पहुंचने के लिए तीन और कैच की दरकार है.

इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के घातक गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को 50 विकेट तक पहुंचने के लिए पांच और विकेट की आवश्कयता है.

इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को 8000 रन तक पहुंचने के लिए 29 रनों की जरूरत है.