RR vs KXIP 9th IPL Match 2020: मैच से पहले यहां पढ़ें राजस्थान रॉयल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब के बीच कैसे रहें हैं आंकड़े

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के नौवें मुकाबले में रविवार यानि आज शारजाह स्थित शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में स्टीव स्मिथ की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब के साथ है. दोनों टीमों के कप्तान मैदान में टॉस के लिए शाम 7.00 बजे आएंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानि 7.30 बजे से किया जाएगा.

किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स (Photo Credits- File Photo)

RR vs KXIP 9th IPL Match 2020: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के नौवें मुकाबले में रविवार यानि आज शारजाह (Sharjah) स्थित शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के साथ है. दोनों टीमों के कप्तान मैदान में टॉस के लिए शाम 7.00 बजे आएंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानि 7.30 बजे से किया जाएगा. मैच से पहले बात करें आईपीएल (IPL) में अबतक दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले एवं बनें प्रमुख रिकॉर्ड के बारे में तो इस प्रकार हैं-

- देश की प्रतिष्ठित टूर्नामेंट आईपीएल में अबतक राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम कई बार आमने-सामने हो चुकी है. इनमें से राजस्थान ने पंजाब के खिलाफ 10 बार जीत हासिल की है, वहीं पंजाब ने राजस्थान के खिलाफ 9 बार सफलता हासिल की है.

- आईपीएल 2019 में दोनों टीमों का दो बार आमना-सामना हुआ. इन दोनों मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम राजस्थान रॉयल्स को शिकस्त देने में कामयाब रही.

यह भी पढ़ें- RR vs KXIP IPL 2020: आज राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब की होगी भिडंत, शाम 7.30 बजे शुरू होगा मुकाबला

- भारत से बाहर दोनों टीमों के बीच तीन मैच खेले गए हैं. इनमें से पंजाब ने दो और राजस्थान की टीम ने एक सफलता हासिल की है.

- आईपीएल में अबतक राजस्थान के लिए संजू सैमसन ने पंजाब के खिलाफ सर्वाधिक 273 रन बनाए हैं. इसके अलावा गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर ने सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए हैं.

- वहीं पंजाब के लिए मौजूदा कप्तान केएल राहुल ने राजस्थान के खिलाफ सर्वाधिक 235 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में मुजीब उर रहमान ने सर्वाधिक 7 सफलता प्राप्त की है.

बता दें कि आईपीएल के 13वें सीजन में अबतक जहां पंजाब की टीम को एक जीत और एक हार का सामना करना पड़ा है, वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम ने महज एक मैच खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ जीत हासिल की है. दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाला आज का मुकाबला शारजाह (Sharjah) स्थित शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में खेला जाएगा.

Share Now

\