RR vs KXIP 9th IPL Match 2020: निकोलस पूरन की बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग देख सहम गए साथी खिलाडी, देखें तस्वीर
निकोलस पूरन (Photo Credits: Twitter)

RR vs KXIP 9th IPL Match 2020: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) का नौवां मुकाबला रविवार यानि आज शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पंजाब की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर राजस्थान के सामने 224 रन का लक्ष्य रखा है. जवाब में लक्ष्य का पीछा कर रही राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 15 की ओवर की समाप्ति के बाद दो विकेट के नुकसान पर 140 रन बना लिए हैं. टीम को अब भी जीत के लिए 84 रन की जरूरत है.

मैच के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब के लिए आठवें ओवर की गेंदबाजी कर रहे मुरुगन अश्विन (Murugan Ashwin) की गेंद पर प्रचंड फार्म में चल रहे राजस्थान रॉयल्स के मध्यक्रम के युवा बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने जोरदार शॉट लगाया. सबको लगा की गेंद बाउंड्री लाइन (Boundary Line) के अंदर लिए चली गई, लेकिन बाउंड्री लाइन पर खड़े कैरेबियाई विकेटकीपर खिलाड़ी निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने बाउंड्री लाइन के अन्दर छलांग लगाते हुए गेंद को बाहर की तरफ धकेल दिया. पूरन के इस बेहतरीन फील्डिंग को देख उनके साथी खिलाडी और विपक्षी खिलाडी सभी आवाक रह गए.

यह भी पढ़ें- RR vs KXIP 9th IPL Match 2020: मयंक अग्रवाल और केएल राहुल की तूफानी पारी, पंजाब ने राजस्थान को दिया 224 रन का लक्ष्य

बता दें कि पंजाब के लिए फिलहाल संजू सैमसन 35 गेंद में चार चौके और चार छक्के की मदद से 64 और राहुल तेवतिया 20 गेंद में 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंजाब के लिए आउट होने वाले बल्लेबाज कप्तान स्टीव स्मिथ और जोस बटलर हैं. स्मिथ ने जहां आज 27 गेंद में सात चौके और दो छक्के की मदद से 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं बटलर ने सात गेंद में 4 रन बनाए.