RR vs KKR, IPL 2020 Live Cricket Streaming: राजस्थान रॉयल्स Vs कोलकाता नाइट राइडर्स के दिलचस्प मुकाबले को न करें मिस, Disney+Hotstar इस रोमांचक मैच को देखें लाइव

इंडियन प्रीमियर लीग में आज दुबई में राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला होने जा रहा है. राजस्थान ने अपने पिछले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. टीम ने पंजाब के 224 रनों के लक्ष्य को हासिल कर विजय प्राप्त की थी. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स की कोशिश यही होगी कि जीत को बरकरार रखा जाए.

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (Photo Credits: File Photo)

नई दिल्ली, 30 सितंबर. इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2020) में आज दुबई में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का मुकाबला होने जा रहा है. राजस्थान (RR) ने अपने पिछले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. टीम ने पंजाब के 224 रनों के लक्ष्य को हासिल कर विजय प्राप्त की थी. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स की कोशिश यही होगी कि जीत को बरकरार रखा जाए. राजस्थान और कोलकाता (KKR) के कप्तान टॉस के लिए शाम 7 बजे मैदान में दाखिल होंगे. साथ ही मैच का लाइव प्रसारण 7.30 से बजे से होगा. क्रिकेट फैन्स मैच को डिजनी+हॉटस्टार पर लाइव देख सकते हैं. (मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए यहां क्लिक करें).

वहीं आज होने वाले मैच के दौरान बल्लेबाजी के मोर्चे पर सभी की निगाहें संजू सैमसन, कप्तान स्टीव स्मिथ, राहुल तेवतिया, आंद्र रसेल पर होंगी. दरअसल सैमसन ने पंजाब के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली थी. स्मिथ और सैमसन दोनों अपने फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे.

शुभमन गिल ने हैदराबाद के खिलाफ 62 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली थी. ऐसे में उनसे भी टीम को खासी उम्मीद है. गेंदबाजी में कुलदीप यादव और सुनील नरेन का जलवा देखने को मिल सकता है.

इस प्रकार हैं दोनों टीमें (संभावित)-

कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्र रसेल, सुनील नारायण, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, लॉकी फग्र्यूसन, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, अली खान, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, सिद्देश लाड, पैट कमिंस, इयोन मोर्गन, टॉम बेंटन, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, एम. सिद्धार्थ, निखिल नाइक, क्रिस ग्रीन.

राजस्थान रॉयल्स: स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, मयंक माकंर्डे, राहुल तेवतिया, रियान पराग, संजू सैमसन, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, वरुण एरॉन, रॉबिन उथप्पा, जयदेव उनादकट, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, डेविड मिलर, ओशाने थॉमस, अनिरुद्ध जोशी, एंड्रयू टाई, टॉम कुरैन.

Share Now

\