मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) के अखाड़े में दूसरी बार संजू सैमसन (Sanju Samson) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टकराने जा रहे हैं. आईपीएल (IPL) के इन दोनों कप्तानों की टीमों में काफी दम नजर आता है. इस सीजन अब तक खेले नौ-नौ मुकाबलों में से गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) छह और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) पांच जीते हैं. राजस्थान और गुजरात दोनों ही टीमों ने अपने-अपने पिछले मुकाबले गंवाए हैं, ऐसे में दोनों जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी.
दोनों के बीच यह मैच राजस्थान रॉयल्स के घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा. इससे पहले खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स 3 विकेट से गुजरात टाइटंस को हराया था. गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल, राशिद खान, मोहम्मद शमी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. यह मैच इस टूर्नामेंट की दो सबसे मजबूत टीमों के बीच है इसलिए इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. IPL 2023 RR vs GT Free Live Streaming Online on JioCinema: गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज खेला जाएगा महामुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें टीवी या मोबाइल पर लाइव
इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
यशस्वी जयसवाल
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल आईपीएल के 16वें सीजन में अब तक शानदार फॉर्म में नजर आए हैं. अब तक खेले गए 9 मैचों में यशस्वी जयसवाल 47.56 की औसत और 159.70 के स्ट्राइक रेट से 428 रन बना चुके हैं. इस दौरान यशस्वी जयसवालने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं.
विजय शंकर
गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलने वाले मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ विजय शंकर अब तक टूर्नामेंट में कई बार बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेलते नजर आए हैं और कई पारियों में विजय शंकर ने अपना इम्पैक्ट छोड़ते हुए टीम को जीत भी दिलाई है. अब खेली गई 7 पारियों में शंकर ने 41 की औसत और 158.91 के स्ट्राइक रेट से 205 रन बनाए हैं. इस दौरान विजय शंकर के बल्ले से 2 अर्धशतक निकल चुके हैं.
जॉस बटलर
राजस्थान रॉयल्स के दूसरे सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर भी अब तक इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में दिखे हैं. टूर्नामेंट में अब तक खेली 9 पारियों में जोस बटलर ने 32.11 की औसत और 138.94 के स्ट्राइक रेट से 289 रन बनाए हैं. इस दौरान जोस बटलर अब तक 3 फिफ्टी लगा चुके हैं.
शुभमन गिल
गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने अब तक आईपीएल 2023 में 9 पारियां खेली हैं, जिसमें बल्लेबाज़ी करते हुए शुभमन गिल ने 37.67 की औसत और 140.66 के स्ट्राइक रेट से 339 रन बनाए हैं. शुभमन गिल अब तक इस सीजन में 3 अर्धशतक लगा चुके हैं.
मोहम्मद शमी
गुजरात टाइटंस के स्टार तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी अब तक बेहतरीन फॉर्म में नजर आए हैं. मोहम्मद शमी अब तक टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा 17 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में मोहम्मद शमी अपनी गेंदबाज़ी से कमाल कर सकते हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडिक्कल.
गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा, जयंत यादव.