RR vs DC 23th IPL Match 2020: मैच से पहले यहां पढ़ें राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच कैसे रहे हैं आंकड़ें

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के एक अहम मैच में शुक्रवार यानि आज राजस्थान रॉयल्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स के साथ है. दोनों टीमों के बीच खेले जानें वाला रोमंचक मुकाबला शारजाह स्थित शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान मैदान में टॉस के लिए शाम 7.00 बजे आएंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण 7.30 बजे से किया जाएगा.

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (Photo Credits: File Photo)

RR vs DC 23th IPL Match 2020: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के एक अहम मैच में शुक्रवार यानि आज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ है. दोनों टीमों के बीच खेले जानें वाला यह रोमंचक मुकाबला शारजाह (Sharjah) स्थित शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान मैदान में टॉस के लिए शाम 7.00 बजे आएंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण 7.30 बजे से किया जाएगा. मैच से पहले बात करें आईपीएल (IPL) में अबतक दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों एवं बनें प्रमुख रिकॉर्ड के बारे में तो इस प्रकार है-

- आईपीएल टूर्नामेंट में अबतक राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 बार आमने-सामने हो चूकी है. इनमें राजस्थान ने दिल्ली के खिलाफ 11 बार जीत हासिल की है, वहीं दिल्ली ने राजस्थान के खिलाफ 9 बार सफलता हासिल की है.

- देश से बाहर अबतक राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम दो बार आमने-सामने चूकी है. इन दोनों मुकाबले में दोनों टीमों ने क्रमशः एक-एक जीत हासिल की है.

यह भी पढ़ें- IPL 2020 Mid-Season Transfer: CSK के लिए वरदान साबित हो सकते हैं ये 3 खिलाड़ी

- राजस्थान के लिए मौजूदा कप्तान स्टीव स्मिथ ने दिल्ली के खिलाफ चार पारियों में सर्वाधिक 98 रन बनाए हैं. वहीं दिल्ली के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने राजस्थान के खिलाफ सर्वाधिक 220 रन बनाए हैं.

- शारजाह में अबतक कुल 13 T20 मैच खेले गए हैं, जिनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने नौ बार सफलता हासिल की है. जबकि गेंदबाजी करने वाली टीम चार बार कामयाब रही है.

- शारजाह में पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 149 रन है, जबकि दूसरी पारी में औसत स्कोर 131 रन है.

- साल 2019 में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए. इन दोनों मुकाबले में दिल्ली की टीम ने सफलता हासिल की.

- आईपीएल में अबतक दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने कुल 182 मैच खेले हैं. जिसमें टीम को 81 जीत और 99 हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली का लीग में सक्सेस रेट 44.72% है.

- वहीं राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल में अब तक कुल 152 मैच खेले हैं, जिनमें टीम को 77 जीत और 73 हार का सामना करना पड़ा है. राजस्थान का लीग में सक्सेस रेट 47.52% है.

यह भी पढ़ें- खेल की खबरें | दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अमित मिश्रा अंगुली में फ्रैक्चर के कारण आईपीएल से बाहर

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में राजस्थान रॉयल्स की अगुवाई जहां ऑस्ट्रेलियाई मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) कर रहे हैं. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की कमान युवा भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के हाथों में है.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs England 5th Test Day 2 Live Score Update: सिडनी में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा हैं दूसरे दिन का खेल; यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

Australia vs England 5th Test Match Day 2 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा दूसरे दिन का खेला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Australia vs England, 5th Test Match Day 2 Pitch Report And Weather Update: सिडनी में दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मुकाबले से पहले यहां जानें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Australia vs England 5th Test Day 2 Preview: दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज करेंगे वापसी? जानिए पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

\