RR vs CSK, IPL 2023 Match 37: राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
इस सीजन में अनुभवी सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने अभी तक खेले गए 7 मुकाबलों में 244 रन बनाए हैं. जोस बटलर अभी तक अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है. इस मैच में भी टीम को इनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद है.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 37वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीमें आमने-सामने होंगी. यह दोनों टीमें इस सीजन के सात-सात मुकाबले खेल चुकी हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच मुकाबले जीते हैं. वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने चार मुकाबलों में जीत हासिल की ही. दोनों ही टीमें बढ़िया लय में नजर आ रही है. ऐसे में आज होने वाला दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला रोमांचक हो सकता है.
पॉइंट्स टेबल की पहले पायदान पर टीम चेन्नई सुपर किंग्स काबिज हैं. तीसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स मौजूद. चेन्नई सुपर किंग्स तो पिछले तीन मैचों से लगातार जीतती रही है, ऐसे में उसका अपने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ ही मैदान पर उतरना तय है. राजस्थान रॉयल्स को पिछले दो मैचों से लगातार हार का सामना करना पड़ा है. इसके बावजूद यह टीम अपनी पिछली प्लेइंग इलेवन के साथ ही मैदान में उतर सकती है. RR vs CSK, IPL 2023 Match 37 Live Streaming: आज होगा राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच
इन दिग्गजों पर होगी सबकी निगाहें
जोस बटलर
इस सीजन में अनुभवी सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने अभी तक खेले गए 7 मुकाबलों में 244 रन बनाए हैं. जोस बटलर अभी तक अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है. इस मैच में भी टीम को इनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद है.
युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल काफी अनुभवी स्पिन गेंदबाज है. युजवेंद्र चहल ने अभी तक इस टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी करते हुए 12 विकेट लिए हैं. इस मैच में भी युजवेंद्र चहल टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते है.
शिमरोन हेटमेयर
शिमरोन हेटमेयर राजस्थान रॉयल्स के लिए अभी तक 7 मैचों में 188 रन बना चुके हैं. इस मैच में भी शिमरोन हेटमेयर से टीम को काफी उम्मीदें होंगी.
तुषार देशपांडे
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की तरफ से अभी तक सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज हैं. तुषार देशपांडे अपनी टीम के लिए 12 विकेट ले चुके हैं. इस मैच में भी ड्रीम टीम में अच्छा पिक रहेंगे.
रुतुराज गायकवाड़
रुतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के सलामी बल्लेबाज है. रुतुराज गायकवाड़ अभी तक 7 मैचों में 270 रन बना चुके हैं. रुतुराज गायकवाड़ ने अभी तक 2 अर्धशतक लगाए हैं. इस मैच में भी यह बड़ा स्कोर कर सकते हैं.
रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी ऑफ स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर है. रवींद्र जडेजा ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 10 विकेट लिए हैं और 57 रन बनाए हैं. इस मैच में भी रवींद्र जडेजा अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.
डेवोन कॉनवे
डेवोन कॉनवे चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के सलामी बल्लेबाज है. डेवोन कॉनवे अभी तक इस टूर्नामेंट में 7 मैचों में 314 रन बना चुके हैं. डेवोन कॉनवे ने पिछले 3 मुकाबलों में लगातार अर्धशतक लगाए हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, वाई चहल, ट्रेंट बोल्ट, जेसन होल्डर, एम अश्विन.
चेन्नई सुपर किंग्स: डेवॉन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), मथीषा पाथिराना, तुषार देशपांडे, महीष तीक्ष्णा.