India vs Australia Final World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) अपने अंतिम चरण पर पहुंच गया हैं. रविवार यानी 19 नवंबर को वर्ल्ड कप का विजेता मिल जाएगा. वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला रविवार को टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा.
इस दिन का इंतजार दुनियाभर के सारे क्रिकेट फैंस कर रहे हैं. टीम इंडिया अब काफी मजबूत नजर आ रही है और तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बेहद करीब है. ICC ODI World Cup 2023 Final: टीम इंडिया का विश्व विजेता बनना तय! पिछले तीन वर्ल्ड कप फाइनल के रिजल्ट दे रहे हैं गवाही
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक बार फिर उसी जगह पर आ कर खड़ी हो गई हैं, जहां वे 20 साल पहले थीं. लेकिन अब फर्क इतना सा है कि टीम इंडिया की जगह ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलिया की जगह टीम इंडिया खड़ी है. टीम इंडिया अब काफी मजबूत नजर आ रही है और तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बेहद करीब है. यह संभव होगा कि नहीं, इस बात का फैसला रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा.
शानदार लय में नजर आए रोहित शर्मा
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. रोहित शर्मा ने 10 पारियों में 55.00 की औसत और 124 की उम्दा स्ट्राइक रेट के साथ 550 रन बना लिए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा ने 1 शतक और 3 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं. इस सीजन में रोहित शर्मा से ज्यादा रन फिलहाल विराट कोहली (711), क्विंटन डिकॉक (594), रचिन रविंद्र (578) और डेरिल मिचेल (552) ने बनाए हुए हैं.
रोहित शर्मा ने हासिल की ये खास उपलब्धि
बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2019 में 81.00 की औसत के साथ 648 रन बनाए थे. रोहित शर्मा लगातार 2 सीजन में 500 से अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा रहा है रोहित का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा ने 44 मुकाबले खेले हैं और 58.30 की औसत और 95.30 की स्ट्राइक रेट से 2,332 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने कंगारू टीम के खिलाफ 8 शतक और 9 अर्धशतक जड़ें हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ रोहित शर्मा वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में दोहरा शतक (209) लगाने का कारनामा भी कर चुके हैं. रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन तेंदुलकर (3,077) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ रोहित का प्रदर्शन
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पैट कमिंस के खिलाफ 16 वनडे में 76.85 की स्ट्राइक रेट से 175 रन बनाए हैं. इस बीच पैट कमिंस ने 2 बार रोहित शर्मा को पवेलियन भेजा है. मिचेल स्टार्क और रोहित शर्मा का 13 वनडे में आमना-सामना हुआ है, जिसमें रोहित शर्मा ने 146 रन बनाए हैं. इस बीच मिचेल स्टार्क ने रोहित शर्मा को 3 बार अपना शिकार बनाया है. वहीं, एडम जैम्पा ने 10 पारियों में से रोहित शर्मा को 4 बार आउट किया है. रोहित शर्मा ने एडम जैम्पा के खिलाफ 127 रन बनाए हैं.
टीम इंडिया के लिए 5वें सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं रोहित शर्मा
बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा ने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 2007 में आयरलैंड के खिलाफ खेला था. रोहित शर्मा ने अब तक 261 वनडे मैच खेले हैं, जिसकी 253 पारियों में 49.13 की औसत और 91.81 की स्ट्राइक रेट से 10,662 रन बनाए हैं. अपने वनडे करियर में रोहित शर्मा ने अबतक कुल 31 शतक और 55 अर्धशतक लगाए हैं. इस समय वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा भारत के लिए 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.