Rohit Sharma Turns 36: युवराज सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का एक खुबसूरत वीडियो शेयर करके दी शुभकामनाएं, देखें Video

पूर्व भारतीय आलराउंडर युवराज सिंह ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को उनके 36वें जन्मदिन पर रविवार को बधाई दी. युवी ने कहा कि मुम्बई इंडियंस के कप्तान को गर्व होना चाहिए कि उन्होंने कितना लम्बा सफर तय किया है. रोहित 30 अप्रैल 2023 को 36 साल के हो गए. वह एक दशक से अधिक समय से भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. यह भी पढ़ें: 36 के हुए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा,  BCCI, MI सहित इन दिग्गजों ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, देखें Tweets

वनडे विश्व कप विजेता ने ट्विटर पर लिखा, "जन्मदिन मुबारक भाई, टीम में एक युवा खिलाड़ी, जब हम पहली बार मिले थे, से लेकर अब टीम का नेतृत्व करने तक, आपने अच्छा किया है. आपको गर्व होना चाहिए कि आपने इतना लम्बा सफर तय किया है. मैं उम्मीद करता हूं कि इस वर्ष आप ढेरों रन बनाएं और अनेक ट्रॉफियां जीतें। ढेर सारा प्यार."

वीडियो देखें: