रोहित शर्मा ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को बताया भारत का भविष्य
भारतीय क्रिकेट टीम में सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा ने पंजाब के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को भारत का भविष्य बताया है. शर्मा ने कहा, 'शुभमन गिल काफी होनहार बल्लेबाज हैं. वह भारतीय क्रिकेट का भविष्य हैं. गिल को जब भारतीय टीम में लगातार मौके मिलेंगे, तो इससे उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम में सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पंजाब (Punjab) के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को भारत का भविष्य बताया है. शर्मा ने कहा, 'शुभमन गिल काफी होनहार बल्लेबाज हैं. वह भारतीय क्रिकेट का भविष्य हैं. गिल को जब भारतीय टीम में लगातार मौके मिलेंगे, तो इससे उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा. शर्मा ने चयनकर्ताओं से अपील की है कि इस युवा बल्लेबाज को टीम में लाने के बारे में सोचना चाहिए.
बता दें कि रोहित शर्मा ने ये सब बातें भारतीय टीम से बाहर चल रहे ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के साथ इंस्टाग्राम चैट पर की. शर्मा के अलावा भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह भी शुभमन गिल के अबतक के प्रदर्शन को सराहते हुए नजर आए. उन्होंने कहा, 'न्यूजीलैंड के खिलाफ हम टेस्ट सीरीज हारे और इस टेस्ट सीरीज में पृथ्वी शॉ ने वापसी की.' सिंह ने आगे कहा, 'गिल को मौका मिलना चाहिए था. अगर शर्मा चोटिल होकर टीम से बाहर हुए तो उसकी जगह शुभमन गिल को टीम में लिया जाना चाहिए था.'
यह भी पढ़ें- केविन पीटरसन ने कहा- उम्मीदों के बोझ के बाद भी निरंतरता धोनी को रोहित शर्मा से आगे रखती है
बात करें शुभमन गिल के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने अबतक देश के लिए दो वनडे मैच खेलते हुए दो पारी में 16 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में शुभमन गिल का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नौ रन है.
इसके अलावा उन्होंने देश की मशहुर क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL) में 27 मैच खेलते हुए 24 इनिंग्स में 499 रन बनाए हैं. आईपीएल में शुभमन गिल के नाम चार अर्धशतक दर्ज है. इस फॉर्मेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 77 रन है.