वनडे और टी20 के नए कप्तान Rohit Sharma ने विराट कोहली की कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं यह बड़ी बात
विराट कोहली और रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: बीसीसीआई (BCCI) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया हैं. उसके साथ बीसीसीआई ने टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे टीम (ODI Team) की भी कमान सौंप दी हैं. वनडे का कप्तान बनाए जाने के बाद रोहित शर्मा ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ा बयान दिया है. कोहली ने शानदार तरीके से टीम का नेतृत्व किया है. Ind Vs SA Test Series 2021-22: टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने रविंद्र जडेजा को लेकर दिया बड़ा बयान, यहां पढ़ें पूरी खबर

रोहित शर्मा ने कप्तान बनने के बाद बीसीसीआई को दिए अपने पहले इंटरव्यू में विराट कोहली के कप्तानी की काफी तारीफ करते हुए कहा है कि विराट टीम को एक ऐसी जगह पर लेकर गए हैं जहां से टीम सिर्फ आगे ही जा सकती है. बीते पांच सालों के दौरान विराट ने आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व किया और उनके भीतर हर एक मुकाबले को जीतने का जज्बा था. विराट कोहली की कप्तानी में खेलते हुए हमने कई यादगार पल साथ में बिताए. मैंने विराट के साथ काफी क्रिकेट खेला है और हर एक लम्हे का जमकर लुत्फ भी उठाया है और आगे भी ऐसा ही करता रहूंगा. पूरी टीम मिलकर आगे बढ़े.

विराट कोहली ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 की कप्तानी छोड़ दी थी और अब उन्हें वनडे की भी कप्तानी से हटा दिया गया है. रोहित शर्मा को विराट कोहली की जगह कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बीसीसीआई ने ये कड़ा कदम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उठाया हैं.

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी में फाइनल और 2019 के वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. इस दौरान विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने कोई भी आईसीसी का टाइटल नहीं जीता हैं. रोहित शर्मा का बतौर कप्तान रिकॉर्ड बढ़िया है और यही वजह है कि विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा को टीम इंडिया का अगला कप्तान बनाया गया हैं. रोहित शर्मा को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम का उपकप्तान भी नियुक्त किया गया हैं.

रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया और रोहित शर्मा ने बोर्ड को निराश नहीं किया. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया कर सीरीज पर कब्ज़ा किया. इस शानदार प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा को अब वनडे टीम का कप्तान बना दिया गया है. रोहित शर्मा के उपर अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को जिताने की जिम्मेदारी होगी.