Rohit Sharma Stats Againts KKR: आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं रोहित शर्मा का प्रदर्शन, यहां देखें ‘हिटमैन’ के दिलचस्प आंकड़े
बता दें कि मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने साल 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ही अपने आईपीएल करियर का आगाज किया था. रोहित शर्मा अब तक 253 मैच की 248 पारियों में 29.80 की औसत और 131.18 की स्ट्राइक रेट के साथ 6,526 रन बना चुके हैं. इसमें 2 शतक और 42 अर्धशतक शामिल हैं.
MI vs KKR, IPL 2024 51th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में आज 51वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई (Mumbai) के होमग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. कोलकाता नाइट राइडर्स का आईपीएल 2024 में अबतक प्रदर्शन शानदार रहा है. दूसरी तरफ पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का बुरा हाल है. MI vs KKR, IPL 2024 51th Match: आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़े
यह मुकाबला मुंबई इंडियंस के घरेलू मैदान यानी वानखेडे़ स्टेडियम पर खेला जाएगा. इस मैच में सबकी नजर मुंबई इंडियंस के घातक बल्लेबाज रोहित शर्मा पर होगी, क्योंकि रोहित शर्मा का कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ प्रदर्शन दमदार रहा है. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम रोहित शर्मा को जल्द आउट करना चाहेगी. आइए रोहित शर्मा के आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ऐसा रहा है रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस के घातक बल्लेबाज रोहित शर्मा ने वैसे तो आईपीएल की सभी टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रोहित शर्मा के आंकड़े कमाल के हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रोहित शर्मा ने अपने करियर के सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रोहित शर्मा 32 मैचों में 41.60 की औसत और 130.16 की स्ट्राइक रेट से 1,040 रन बना चुके हैं. इस दौरान रोहित शर्मा ने 1 शतक और 6 अर्धशतक भी जड़ा हैं. रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 109 रन का रहा है. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रोहित शर्मा 7 बार नाबाद भी रहे हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ रोहित शर्मा का प्रदर्शन
रोहित शर्मा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का 11 आईपीएल मुकाबलों में सामना किया है. इस दौरान रोहित शर्मा एक बार भी आउट नहीं हुए हैं. रोहित शर्मा ने आंद्रे रसेल के खिलाफ 60 गेंदों में 97 रन बनाने में सफल रहे हैं. वहीं, सुनील नारायण के खिलाफ रोहित शर्मा ने 19 पारियों में 128 गेंदों में 141 रन बनाए हैं और 7 बार उनका शिकार बने हैं. इन दोनों के अलावा वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ रोहित शर्मा ने 3 पारी में 35 गेंदों में 43 रन बनाए और एक बार भी उनका शिकार नहीं बने हैं.
कुछ ऐसा रहा है राेहित शर्मा का आईपीएल करियर
बता दें कि मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने साल 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ही अपने आईपीएल करियर का आगाज किया था. रोहित शर्मा अब तक 253 मैच की 248 पारियों में 29.80 की औसत और 131.18 की स्ट्राइक रेट के साथ 6,526 रन बना चुके हैं. इसमें 2 शतक और 42 अर्धशतक शामिल हैं. रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 109 रन का रहा है. रोहित शर्मा ने 158 मैचों में कप्तानी करते हुए 87 में जीत और 67 में हार हासिल की है. 4 मैच टाई रहे हैं.