रोहित शर्मा ने क्रिस गेल के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर, जानें क्या छुपा है राज
क्रिस गेल और रोहित शर्मा (Photo Credits: Instagram/rohitsharma45)

India vs West Indies 1st ODI 2019: भारतीय टीम में 'हिटमैन' नाम से मशहुर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आज कैरेबियाई सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें दोनों खिलाड़ियों की टीशर्ट के पीछे का नंबर दिख रहा है. बता दें कि रोहित शर्मा और क्रिस गेल की टीशर्ट का नंबर 45-45 है. इस तरह इसका कुल योग 90 है. वहीं, अगर इन धमाकेदार बल्लेबाजो की बात करें तो ये दोनों मिलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 900 छक्के जड़ चुके हैं.

वेस्टइंडीज के लिए सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) इस वनडे सीरीज के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. गेल ने जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 529 छक्के लगाए हैं, वहीं रोहित शर्मा ने 371 छक्के जड़ें हैं. बता दें कि कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है, वहीं रोहित शर्मा के नाम भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. यह भी पढ़ें- India vs West Indies 2nd T20I 2019: रोहित शर्मा का शानदार अर्धशतक, भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 168 रन का लक्ष्य

 

View this post on Instagram

 

🔥

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45) on

बता दें कि भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले गए 3 मैचों की T20 सीरीज में क्रिस गेल कैरेबियाई टीम के हिस्सा नहीं थे. वहीं रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट के दौरान भी अपने वर्ल्ड कप के फॉर्म को जारी रखते हुए पहले मैच में जहां 24 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, वहीं दूसरे मुकाबले में 67 रनों की शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे T20 मुकाबले के लिए रोहित शर्मा को आराम दिया गया था. शर्मा की गैरमौजूदगी में के एल राहुल ने धवन के साथ पारी की शुरुआत की थी.