भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, चोटिल रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट सीरीज से हुए बाहर

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पांच फरवरी से शुरू हो रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा पिंडली की मांसपेशियों में खींचाव की वजह से वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. रोहित शर्मा को पांचवें T20 मैच के दौरान माउंट मॉनगनुई के बे ओवल क्रिकेट ग्राउंड में बल्लेबाजी के दौरान इंजरी हुई थी.

रोहित शर्मा (Photo Credits: Getty Images)

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पांच फरवरी से शुरू हो रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिंडली की मांसपेशियों में खींचाव की वजह से वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. रोहित शर्मा को पांचवें T20 मैच के दौरान माउंट मॉनगनुई (Mount Maunganui) के बे ओवल क्रिकेट ग्राउंड (Bay Oval Cricket Ground) में बल्लेबाजी के दौरान इंजरी हुई थी. इस मैच में वह 41 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से सर्वाधिक 60 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेलकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे.

बता दें कि आगामी वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पांच फरवरी को हेमिल्टन (Hamilton) के सेडन पार्क (Seddon Park) स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं इस सीरीज का दूसरा मुकाबला आठ फरवरी को ऑकलैंड (Auckland) के ईडन पार्क (Eden Park), और तीसरा मुकाबला 11 फरवरी को माउंट मॉनगनुई (Mount Maunganui) के बे ओवल क्रिकेट ग्राउंड (Bay Oval Cricket Ground) में खेला जाएगा.

वहीं वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमें 21 फरवरी से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंगटन (Wellington) के बेसिन रिजर्व क्रिकेट ग्राउंड (Basin Reserve Cricket Ground) में खेला जाएगा, वहीं दूसरा टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च (Christchurch) के हेगले ओवल क्रिकेट ग्राउंड (Hagley Oval Cricket Ground) में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें- Ind vs NZ, 3rd T20: टीम इंडिया को रोमांचक मैच जीताने वाले रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय

बता दें कि टेस्ट सीरीज से पहले 14 से 16 फरवरी के बीच न्यूजीलैंड XI और भारत की टीमें तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेलेंगी. यह मुकाबला हेमिल्टन के सेडन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा.

Share Now

संबंधित खबरें

\