
India National Cricket Team vs England National Cricket Team 2nd ODI 2025: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा वनडे 9 फरवरी को कटक (Cuttack) के बाराबती स्टेडियम (Barabati Stadium) में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया. इसके साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की. इस मैच में टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ शतक ठोका. रोहित की इस पारी का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार था. रोहित ने 90 गेंदों में 119 रनों की तूफानी पारी खेली. जिसमें 12 चौके और 7 छक्के लगाए. इस दौरान रोहित ने यह शतक जड़ते ही कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.
रोहित शर्मा वनडे में दुसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने
दरअसल, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रविवार को कटक में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए. रोहित शर्मा इस मैच से पहले वह क्रिस गेल के बराबर 331 छक्के लगा चुके थे. लेकिन भारत के दूसरे ओवर में गस एटकिंसन की गेंद पर मिडविकेट पर छक्का लगाकर वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज को पीछे छोड़ दिया.
वहीं शाहिद अफरीदी वर्तमान में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. जिन्होंने इस प्रारूप में 398 पारियों में 351 छक्के लगाए हैं. हालांकि, रोहित के नाम सभी प्रारूपों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है, जिन्होंने टी20, वनडे और टेस्ट मैचों में 624 छक्के लगाए हैं. रोहित टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सबसे आगे हैं. जिन्होंने 151 पारियों में 205 छक्के लगाए हैं.
पुरुषों के वनडे में सबसे ज्यादा छक्के
शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान) - 369 पारियों में 351 छक्के
रोहित शर्मा (भारत) - 259 पारियों में 332* छक्के
क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) - 294 पारियों में 331 छक्के
सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) - 433 पारियों में 270 छक्के
एमएस धोनी (भारत) - 297 पारियों में 229 छक्के
मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने इस मैच में टीम इंडिया को 305 रनों का टारगेट दिया. जवाब में मेजबान टीम ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. अब तीसरे वनडे को जीतकर टीम इंडिया का नजरें इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करने पर होगी.