IND vs ENG 5th Test: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आखिरी मुकाबला धर्मशाला (Dharamsala) के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Himachal Pradesh Cricket Association Stadium) में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने फील्डिंग करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. इस मैच में रोहित शर्मा ने स्लिप पर फील्डिंग करते हुए एक कैच पकड़ा, जिसके बाद रोहित शर्मा क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 60 या उससे ज्यादा कैच लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने स्टार गेंदबाज आर अश्विन की गेंद पर स्लिप में इंग्लैंड के बल्लेबाज मार्क वुड का कैच पकड़ा, जिसके बाद रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में 60 कैच पूरे कर लिए. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 93 कैच हैं, जबकि टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा ने 60 कैच लपके हैं. IND vs ENG 5th Test 2024 Day 1 Live Score Updates: टीम इंडिया ने इंग्लैंड 218 रन पर किया ऑलआउट, स्पिनरों ने की कमाल की गेंदबाजी
सभी फॉर्मेट में रोहित शर्मा के कैच:
टेस्ट – 60*
वनडे- 93
टी20 इंटरनेशनल – 60
इस कैच के साथ रोहित शर्मा वर्ल्ड में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 60 कैच लेने वाले पहले फील्डर बन गए हैं. मैच की बात करें तो धर्मशाला टेस्ट की पहली इनिंग में इंग्लैंड की टीम 218 रनों पर सिमट गई है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी रही. ओपनर जैक क्राउली और बेन डकैट ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े.
इसके बाद टीम इंडिया ने स्पिनर्स की कमाल की गेंदबाजी की वजह से मैच के पहले दिन ही पकड़ मजबूत की है. इंग्लैंड से पहली पारी में जैक क्रॉली ने सर्वाधिक 79 रन की पारी खेली. कुलदीप यादव ने टेस्ट करियर का अपना चौथा फाइफर पूरा किया है. वहीं आर अश्विन ने अपने 100 वें टेस्ट मैच में 4 विकेट अपने नाम किए हैं. एक विकेट रवींद्र जडेजा ने भी चटकाया.