Rohit Sharma Milestone: वनडे में 10 हजार रन बनाने वाले छठे भारतीय बने कप्तान रोहित शर्मा
रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

Rohit Sharma Milestone: कोलंबो, 12 सितंबर : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने नाम एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज किया है. वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 वनडे इंटरनेशनल रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे सबसे तेज और छठे भारतीय बन गए हैं. एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. श्रीलंका के खिलाफ जैसे ही रोहित शर्मा ने 22 रन पूरे किए वो वनडे क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले कुल 15वें बल्लेबाज बन गए. यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में पूरे किए 10,000 रन, ये कारनामा करने वाले बने 15वें खिलाड़ी

वह सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के बाद इस मुकाम तक पहुंचने वाले तीसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज भी हैं. यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत के बाद भारत की नजरें सुपर 4 स्टैंडिंग में शीर्ष स्थान पर हैं. शर्मा श्रीलंका के खिलाफ अपना 50वां वनडे खेल रहे हैं.2007 में आयरलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू करते हुए रोहित के नाम 30 शतक, 50 अर्धशतक और 2 दोहरे शतक दर्ज हैं.

सबसे तेज 10,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज (पारी के हिसाब से) :-

विराट कोहली (भारत) - 205 पारी

रोहित शर्मा (भारत) - 241 पारी

सचिन तेंदुलकर - 259 पारी

सौरव गांगुली - 263 पारी

रिकी पोंटिंग - 266 पारी