Australia Won ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल 2023 में ऑस्ट्रेलिया से मिली छह विकेट की हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि विश्व कप फाइनल में बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही जिससे नतीजा पक्ष में नहीं गया लेकिन उन्हें पूरी टीम पर गर्व है. उन्होंने बताया कि ईमानदारी से कहूं तो अगर स्कोर में 20-30 रन जुड़ते तो अच्छा होता. जब केएल राहुल (KL Rahul) और विराट कोहली (Virat Kohli) बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस समय लग रहा था कि हम 270-280 रन के स्कोर तक पहुंच जाएंगे. लेकिन हमने लगातार विकेट गंवा दिए.
रोहित शर्मा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट गंवाने के बाद बड़ी साझेदारी की. 240 रन बनाने के बाद हम चाहते थे कि शुरुआती विकेट मिल जाएं. लेकिन श्रेय ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन को जाता है जिन्होंने हमें खेल से पूरी तरह बाहर कर दिया.
PHOTO | We were under no illusions and on the day Australia played better than us: Rohit Sharma pic.twitter.com/CmG34ITX7p
— Press Trust of India (@PTI_News) November 19, 2023
रोहित ने टॉस गंवाने के बाद कहा था कि अगर वह टॉस जीतते तो बल्लेबाजी का फैसला करते. उन्होंने कहा कि मुझे लगा था कि रोशनी में बल्लेबाजी करने के लिए विकेट बेहतर है. हम जानते थे कि रोशनी में यह बेहतर होगा लेकिन हम इसे कोई बहाना नहीं बनाना चाहते. हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, लेकिन बड़ी साझेदारी करने के लिए उनके दो खिलाड़ियों को श्रेय जाता है.
PHOTO | We played fearless cricket, we had 80 runs in first powerplay. Sometimes you have to rebuild innings after losing a few wickets, we were not defensive: Rahul Dravid pic.twitter.com/ILzICs5ncM
— Press Trust of India (@PTI_News) November 19, 2023
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि हमने निडर क्रिकेट खेला. पहले पावरप्ले में हमने 80 रन बनाए. कभी-कभी आपको कुछ विकेट खोने के बाद पारी को फिर से बनाना पड़ता है, हम डिफेंसिव नहीं थे. कप्तान रोहित शर्मा को लेकर राहुल द्रविड़ ने कहा कि रोहित एक असाधारण लीडर रहे हैं, जो हमेशा योजना बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहे और उन्होंने इस अभियान के लिए व्यक्तिगत समय और ऊर्जा दी. राहुल द्रविड़ ने बताया कि मैंने अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के बारे में कुछ नहीं सोचा है, मुझे नहीं पता कि भविष्य में क्या होगा.