'हिटमैन' रोहित शर्मा ने एक बार फिर किरॉन पोलार्ड को लेकर ट्विटर पर निकाली भड़ास, एंग्री इमोजी के साथ किया ट्वीट

बांग्लादेश को टेस्ट और T20 क्रिकेट में पटखनी देने के बाद टीम इंडिया एक बार फिर अपने अगले घरेलू सीरीज के लिए तैयार है. टीम का अगला मुकाबला सीमित ओवरों में बेहद मजबूत मानें जानें वाली वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ है. दोनों टीमें छह दिसंबर को पहली बार हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी.

रोहित शर्मा और किरॉन पोलार्ड (Photo Credits: Getty Images)

India vs West Indies Series 2019: बांग्लादेश को टेस्ट और T20 क्रिकेट में पटखनी देने के बाद टीम इंडिया एक बार फिर अपने अगले घरेलू सीरीज के लिए तैयार है. टीम का अगला मुकाबला सीमित ओवरों में बेहद मजबूत मानें जानें वाली वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ है. दोनों टीमें छह दिसंबर को पहली बार हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में आमने-सामने होंगी इसी बीच टीम इंडिया में 'हिटमैन' नाम से मशहूर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक बार फिर ट्विटर पर कैरेबियाई कप्तान किरॉन पोलार्ड (Kieron Pollard) को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है. रोहित शर्मा ने ट्विटर पर एंग्री इमोजी के साथ @KieronPollard55!!! लिखते हुए अपना गुस्सा प्रकट किया है.

खबरों के अनुसार कुछ दिनों पहले कैरेबियाई ऑलराउंडर एवं आईपीएल (IPL) के दौरान रोहित शर्मा के साथी खिलाड़ी किरॉन पोलार्ड ने रोहित शर्मा को ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया था. जिसके बाद से इन खिलाड़ियों को लेकर सोशल मीडिया पर बहस का दौर चल रहा है. बता दें कि क्रिकेट जगत में इन दोनों ही खिलाड़ियों की दोस्ती की मिसाल दी जाती है. दोनों ने आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन किया है और मैदान के बाहर भी दोनों अच्छे दोस्त रहे हैं.

यह भी पढ़ें- IND vs WI 2019: भारत के खिलाफ वनडे और T20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम में इन बड़े खिलाड़ियों की हुई वापसी, देखें लिस्ट

किरॉन पोलार्ड द्वारा रोहित शर्मा को ट्विटर पर अनफॉलो करने के बाद ज्यादातर यूजर्स जानना चाह रहे कि आखिर इसका क्या कारण है. फिलहाल दोनों खिलाड़ी आगामी सीरीज के लिए व्यस्त हैं. किरॉन पोलार्ड को जहां वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की कमान दी गई है, वहीं रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम में उपकप्तान हैं. आगामी सीरीज के लिए दोनों ही खिलाड़ियों के उपर दबाव है.

Share Now

\