नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम में सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शनिवार यानि आज सोशल मीडिया पर अपना एक तस्वीर अपलोड किया है. शर्मा ने अपने इस तस्वीर को अपलोड करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'मैंने इस शॉट को खेलने से पहले कोई प्रैक्टिस नहीं की थी, लेकिन इसका निर्णय पसंद आया.' बता दें कि शर्मा द्वारा इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किए गए इस तस्वीर में वह भारतीय जर्सी में विकेट के सामने ड्राइव लगाते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें कि रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए अपना पहला मैच 23 जून 2007 में स्कॉटलैंड (Scotland) के खिलाफ बेलफास्ट (Belfast) में खेला था. इस मुकाबले में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका प्राप्त नहीं हुआ था. बात करें इस मैच के बारे में तो भारतीय टीम ने सौरव गांगुली नाबाद 73 और गौतम गंभीर नाबाद 80 के अर्धशतकीय पारी के बदौलत इस मैच को 9 विकेट से अपने नाम किया था.
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने कहा- साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ T20 फॉर्मेट में 200 रन बनाने का सुनहरा मौका था
रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए 224 वनडे मैच खेलते हुए 217 इनिंग्स में 9115 रन बनाए हैं. शर्मा ने इस दौरान 29 शतक और 43 अर्धशतक लगाए हैं. वनडे क्रिकेट में शर्मा का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 264 रन है. वनडे के अलावा उन्होंने देश के लिए 32 टेस्ट मैच खेलते हुए 53 इनिंग्स में 2141 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में शर्मा के नाम 6 शतक और 10 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 212 रन है.
टेस्ट और वनडे के अलावा उन्होंने टीम इंडिया के लिए 108 T20 मैच खेलते हुए 100 इनिंग्स में 2773 रन बनाए हैं. T20 क्रिकेट में उनके नाम 4 शतक और 21 अर्धशतक दर्ज है. रोहित शर्मा का T20 क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 118 रन है.