Road Safety World Series 2021: सहवाग, सचिन और युवराज का रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में कहर, इंडिया लेजेंड्स ने बांग्लादेश लेजेंड्स को 10 विकेट से हराया
वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर (Photo Credits: Twitter/Virender Sehwag)

Road Safety World Series 2021: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने बीते शुक्रवार को अनएकैडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए महज 35 गेंद में 80 रन की नाबाद विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली. सहवाग के बल्ले से इस दौरान 10 चौके और पांच छक्के निकले. मैच के दौरान सहवाग ने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ पारी की आगाज की. दोनों खिलाड़ियों ने बिना किसी छति के विपक्षी टीम द्वारा दिए गए 110 रनों के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया.

मैच खत्म होने के बाद वीरेंद्र सहवाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा है, 'परंपरा, प्रतिष्ठा, अनुशासन.' उन्होंने आगे लिखा, 'गेंद देखकर मजा आया. दूसरी छोर से सचिन पाजी ने भी गेंद को हिट किया.'

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 4th Test 2021: तो इसलिए विकेट के पीछे इतना शोर मचाते हैं Rishabh Pant, रोहित शर्मा के सवाल पर दिया शानदार जवाब, देखें वीडियो

बात करें बीते शुक्रवार को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए बांग्लादेश लेजेंड्स बनाम इंडिया लेजेंड्स मैच के बारे में तो इस मुकाबले में बांग्लादेश लेजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवरों में 109 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए मोहम्मद नजीमुद्दीन ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 33 गेंद में आठ चौके एवं एक छक्का की मदद से 49 रन की सर्वाधिक पारी खेली.

इंडिया लेजेंड्स की ओर से स्पिन गेंदबाजद प्रज्ञान ओझा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में 12 रन देकर 2 विकेट लिए. युवराज सिंह और विनय कुमार ने भी दो-दो विकेट झटके. यूसुफ पठान तथा मनप्रीत गोनी को भी एक-एक सफलता मिली.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 4th Test 2021: जेम्स एंडरसन की गेंद पर Rishabh Pant का यह लाजवाब शॉट देख हैरान हैं दुनिया भर के क्रिकेटर

बांग्लादेश लेजेंड्स द्वारा मिले 110 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 10.1 ओवरों में बिना किसी नुकसान के प्राप्त कर लिया. टीम के लिए सहवाग ने जहां नाबाद 80 रन बनाए. वहीं सचिन तेंदुलकर ने 26 गेंद में पांच चौके की मदद से नाबाद 33 रन की पारी खेली.