IND vs ENG 3rd Test 2025: ऋषभ पंत की चोट ने बढ़ाई भारत की मुश्किलें, करुण नायर की प्लेइंग इलेवन में जगह पर भी संकट, मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया में सोच विचार की जरुरत

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मैनचेस्टर टेस्ट से पहले एक बड़ा झटका सामने आया है. विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत की उंगली में लगी चोट अब एक चिंता का विषय बन चुकी है. लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान चोटिल होने के बाद पंत ने विकेटकीपिंग नहीं की थी और दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करते वक्त वह कुछ असहज नजर आए. इसके बावजूद भारत उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट में खिलाने का मन बना चुका है, हालांकि इस बार वह विकेट के पीछे नहीं दिखेंगे.

ऋषभ पंत (Photo Credit: X/@BCCI)

India National Cricket Team vs England National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का चौथा मुकाबला 23 जुलाई (बुधवार) से मैनचेस्टर(Manchester) के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड(Emirates Old Trafford) में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मैनचेस्टर टेस्ट से पहले एक बड़ा झटका सामने आया है. विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत की उंगली में लगी चोट अब एक चिंता का विषय बन चुकी है. लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान चोटिल होने के बाद पंत ने विकेटकीपिंग नहीं की थी और दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करते वक्त वह कुछ असहज नजर आए. इसके बावजूद भारत उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट में खिलाने का मन बना चुका है, हालांकि इस बार वह विकेट के पीछे नहीं दिखेंगे. चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया में बदलाव तय! मैनचेस्टर के लिए ये हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया के सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंत की स्थिति को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा, "ऋषभ मैनचेस्टर टेस्ट से पहले बल्लेबाज़ी करेंगे. मेरा नहीं मानना कि आप ऋषभ को टेस्ट से बाहर रखना चाहेंगे, चाहे स्थिति कुछ भी हो. उन्होंने लॉर्ड्स में काफी दर्द के बावजूद बल्लेबाज़ी की थी और अब उनकी उंगली में थोड़ा सुधार है. विकेटकीपिंग आखिरी स्टेज होती है रिकवरी की, और हम नहीं चाहते कि एक बार फिर हमें टेस्ट के बीच में कीपर बदलना पड़े. आज उन्होंने आराम किया है, उम्मीद है कि वो मैनचेस्टर में खेलने के लिए तैयार होंगे."

लेकिन ऋषभ की इस चोट का असर टीम संयोजन पर पड़ सकता है. यदि वह विकेट के पीछे नहीं उतरते हैं, तो टीम को एक मजबूरन बदलाव करना होगा और युवा खिलाड़ी ध्रुव जुरेल को बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज़ शामिल करना पड़ सकता है. जुरेल पहले भी लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में विकेटकीपिंग कर चुके हैं. टीम के पास केएल राहुल का विकल्प है, लेकिन वह सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में हैं और ऐसे में उनसे विकेटकीपिंग करवाना संभव नहीं लगता.

इस स्थिति का सबसे ज्यादा असर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ करुण नायर पर पड़ सकता है. नायर अब तक खेले गए तीन टेस्ट में एक भी अर्धशतक नहीं जमा सके हैं और पहले ही उनके बाहर होने की चर्चा हो रही थी. पंत के फिट न होने की स्थिति में जुरेल को प्लेइंग इलेवन में जगह देना तय है, ऐसे में करुण को बाहर बैठना पड़ सकता है ताकि टीम संतुलन बनाए रखा जा सके. करुण नायर के लिए यह सीरीज़ अब तक निराशाजनक रही है और ऋषभ पंत की चोट ने उनकी स्थिति को और कमजोर कर दिया है. टीम मैनेजमेंट की प्राथमिकता फिलहाल यह सुनिश्चित करना है कि पंत बल्लेबाज़ी कर सकें, लेकिन उनके न खेलने की स्थिति में टीम में फेरबदल तय है.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 3rd ODI Match Scorecard: इंदौर में न्यूजीलैंड ने रचा नया इतिहास, भारत में पहली बार जीती वनडे सीरीज, निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया को 41 रनों से रौंदा; यहां IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

Afghanistan vs West Indies T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Preview: कल अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\