Rishabh Pant Test Stats Against Australia: टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आग उगलता है ऋषभ पंत का बल्ला, आंकड़ों में देखें उनका शानदार प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होगा. पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ के पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए दोनों टीमों के लिए यह टेस्ट सीरीज काफी अहम है.

ऋषभ पंत ( Photo Credit: X/@BCCI)

Australia National Cricket Team vs Indian National Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होगा. पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ के पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए दोनों टीमों के लिए यह टेस्ट सीरीज काफी अहम है. टीम इंडिया को डब्ल्यूटीसी फाइनल में तीसरी बार जगह बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराना होगा, जो की इतना आसान नहीं होगा. हालांकि अगर भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने की उम्मीद है, तो भारतीय बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा. ऐसे में आइए जानतें हैं भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में आंकड़े कैसे हैं. यह भी पढें: SL vs NZ 2nd ODI, Pallekele Stats: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे, यहां जानें पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़े; पिच रिपोर्ट, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऋषभ पंत के आंकड़े

ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक 7 टेस्ट मैचों की 12 पारियों में 62.40 की उम्दा औसत और 72.13 स्ट्राइक रेट के साथ 624 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऋषभ पंत का बेस्ट स्कोर 159* है. इस दौरान ऋषभ पंत ने 1 शतक और 2 अर्धशतक ठोका है. आंकड़ों से इतना साफ होता है की अगर भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देनी है तो ऋषभ पंत का बल्ला चलना महत्वपूर्ण है. बता दें की पंत ने ऑस्ट्रेलिया का सामना केवल ऑस्ट्रेलिया में ही किया है. इसलिए यह आंकड़े टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में कैसा प्रदर्शन है उसका है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में ऋषभ पंत का प्रदर्शन

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में ऋषभ पंत ने अब तक 5 टेस्ट मैचों की 10 पारियों में 46.88 की औसत के साथ 422 रन बनाए हैं. इस दौरान ऋषभ पंत ने 1 शतक और 3 अर्धशतक ठोके हैं. वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (1,407) ने बनाए हैं. इसे इतना साफ़ होता है चोट के बाद वापसी करने वाले पंत इस समय शानदार फॉर्म है और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में इनसे उमीदें भी होंगी।

वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के शुरुआत 2019 में हुई थी. तब से लेकर अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास जो रुट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. रुट ने 61 टेस्ट मैचों की 111 पारियों में 52.20 की औसत के साथ 5325 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ 262 रन रुट का बेस्ट स्कोर है, जो 2024 में आया.

ऋषभ पंत का टेस्ट करियर

ऋषभ पंत ने अब तक 38 टेस्ट मैचों की 66 पारियों में 44.15 की उम्दा औसत के साथ 2693 रन बनाए हैं. इस दौरान ऋषभ पंत के बल्ले से 6 शतक और 14 अर्धशतक निकले हैं. भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर (15,921 रन), राहुल द्रविड़ (13,265 रन) और सुनील गावस्कर (10,122 रन) के बाद विराट कोहली (9,040 रन) चौथे सबसे ज्यादा टेस्ट रन वाले भारतीय बल्लेबाज हैं.

Share Now

\