Rishabh Pant Health Update: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत के घुटने का होगा ऑपरेशन, वर्ल्ड कप 2023 से हो सकते है बाहर
ऋषभ पंत (Photo Credits: Instagram)

मुंबई: कार एक्सीडेंट के बाद से टीम इंडिया (Team India) के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर अभी कुछ साफ नहीं हो पा रहा है. पहले ऐसी खबर सामने आई थीं कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) तक ऋषभ पंत टीम में वापसी कर लेंगे, लेकिन अब उनके घुटने और टखने की सर्जरी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, ऋषभ पंत करीब 9 महीनों तक मैदान से दूर रहेंगे. ऋषभ पंत के घुटने और टखने की चोट की दोहरी सर्जरी होगी.

बीते बुधवार को बीसीसीआई द्वारा एयरलिफ्ट के ज़रिए पंत को देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल से मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल लाया गया था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ऋषभ पंत इस सर्जरी के लिए लंदन जा सकते हैं. हालांकि, पंत कब जाएंगे इस बात को लेकर अभी कोई खबर सामने नहीं आई है. लेकिन एक बात तय है कि इस सर्जरी के बाद ऋषभ पंत करीब 9 महीनों तक मैदान दूर हो जाएंगे. 2023 Men's FIH Hockey World Cup: सीएम नवीन पटनायक ने हॉकी विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया के हर खिलाड़ी को एक करोड़ रुपये देने का किया एलान

बीसीसीआई के अधिकारी नेबताया कि ऋषभ पंत को देहरादून से मुंबई इसलिए लाया गय है ताकि उन पर बाहर के लोगों का अधिक ध्यान न जाए. ऋषभ पंत को  आराम की सख्त जरूरत हैं और देहरादून में यह मुमकिन नहीं था. मुंबई में ऋषभ पंत हाई सिक्योरिटी में होंगे और सिर्फ परिवार के लोग ही उनसे मिल सकेंगे. जैसे ही ऋषभ पंत अपनी चोटों से रिकवर हो जाएंगे, डॉक्टर उसके लिगामेंट की चोट के लिए कार्रवाई का तरीका तय करेंगे.

बीसीसीआई अधिकारी ने आगे बताया कि जब एक बार डॉक्टरों को लगेगा कि वह यात्रा करने के लिए फिट हैं तो उन्हें सर्जरी के लिए लंदन भेज दिया जाएगा. हमें अभी नहीं पता कि पंत को रिकवर होने में और कितना समय लगेगा. सूजन कम होने के बाद डॉ पारदीवाला और उनकी टीम इलाज का रास्ता तय करेगी. पंत को घुटने और टखने दोनों की सर्जरी की आवश्यकता होगी. यह वैसे भी पंत को करीब 9 महीने तक बाहर रखेगा. अभी फिलहाल हम ऋषभ पंत की वापसी के बारे में कुछ नहीं बोल सकते हैं. अभी पूरा ध्यान पंत के ठीक होने पर है.

बता दें कि ऋषभ पंत को एक्सीडेंट के बाद रुड़की एक हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था. इसके बाद पंत देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था. इसके बाद ऋषभ पंत को मुंबई भेजा गया. लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक वे पहले से काफी बेहतर हैं. ऋषभ पंत की पीठ पर काफी चोटें आई हैं.