Rishab Pant To Miss IPL: एक्सीडेंट की वजह से आईपीएल 2023 से बाहर हो जाएंगे ऋषभ! AIIMS ऋषिकेश ने पंत के हेल्थ को लेकर दिया  बड़ा अपडेट
ऋषभ पंत (Photo Credits: Twitter/BCCI)

टीम इंडिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट के बाद देहरादून में इलाज चल रहा है. ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम पंत की निगरानी कर रही है. ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं और टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. लेकिन वे एक्सीडेंट की वजह से अगले सीजन में नहीं खेल पाएंगे. एम्स ऋषिकेश ने ऋषभ पंत के हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट दिया हैं. एम्स के डॉक्टरों ने बताया कि ऋषभ पंत को लिगामेंट इंजरी से उबरने में कम से कम 3-6 महीने लग सकते हैं. चोट गंभीर होने पर और भी ज्यादा समय लग सकता है.