हरभजन सिंह 'द हंड्रेड लीग' में खेलने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से ले सकते हैं संन्यास: रिपोर्ट
हरभजन सिंह (Photo Credits: IANS)

भारतीय टीम के स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) इंग्लैंड (England) में आयोजित होने वाले 'द हंड्रेड लीग' (The Hundred League) में खेलने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से जल्द ही रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं. हालांकि भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने हरभजन के संन्यास की अटकलों को खारिज कर दिया है, लेकिन माना जा रहा है कि चूंकि लीग शुरू होने में वक्त है, इसलिए हरभजन सिंह संन्यास लेकर इसका हिस्सा बन सकते हैं. बता दें कि 'द हंड्रेड लीग' में शामिल होने के लिए हरभजन सिंह का नाम ड्राफ्ट में रखा गया है. इस ड्राफ्ट में हरभजन की कीमत एक लाख पाउंड यानि भारतीय करेंसी में करीब 88 लाख है.

बता दें कि हरभजन सिंह ने भारतीय टीम के लिए 103 टेस्ट मैच खेलते हुए 190 इनिंग्स में 417 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान हरभजन ने 25 बार पांच विकेट और चार बार 16 विकेट हासिल किए. हरभजन सिंह का टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 84 रन खर्च आठ विकेट है. वहीं वनडे में हरभजन सिंह ने 236 मैच खेलते हुए 227 पारियों में 269 विकेट हासिल किए हैं. वनडे में हरभजन ने तीन बार पांच विकेट और दो बार चार विकेट लिए हैं. वनडे में इनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 31 रन खर्च कर पांच विकेट है. बात करें T20 की तो हरभजन ने इस फॉर्मेट में 28 मैच खेलते हुए 27 पारियों में 25 विकेट हासिल किए हैं. T20 में इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 12 रन खर्च कर चार विकेट है. यह भी पढ़ें- पाक पीएम इमरान खान के भारत को धमकी देने वाले बयान पर हरभजन सिंह ने बोला हमला, कहा- शांति को बढ़ावा देने की उम्मीद थी, नफरत की नहीं

बात करें हरभजन सिंह के बल्लेबाजी के बारे में तो टेस्ट में इन्होंने 103 मैचों की 145 पारियों में 2224 रन बनाए हैं. वनडे में 236 मैच खेलते हुए 128 पारियों में 1237 रन बनाए हैं. T20 में हरभजन सिंह के नाम 28 मैच के 13 पारियों में 108 रन दर्ज है.