![RCBW vs UPW WPL 2024: आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वारियर्स के बीच दूसरा मुक़ाबला, इन छह खिलाडियों पर होगी नज़रें RCBW vs UPW WPL 2024: आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वारियर्स के बीच दूसरा मुक़ाबला, इन छह खिलाडियों पर होगी नज़रें](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/02/82-16-380x214.jpg)
RCBW vs UPW WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग 2024 के दूसरे गेम में बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वारियर्स के बीच आमना-सामना होगा. डब्ल्यूपीएल के पहले संस्करण में ख़राब प्रदर्शन के बाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस सीज़न में अपने प्रदर्शन में बदलाव करना चाहेगी. उनकी तलाश आगामी मैच से शुरू होती है, जहां उनका लक्ष्य शानदार जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना है. विरोधी छोर पर यूपी वारियर्स है. जो पिछले सीज़न में नॉकआउट में पहुंच चुकी थी. इस बार अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे. यह भी पढ़ें: RCBW vs UPW WPL 2024 Free Live Streaming: आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वारियर्स के बीच मुकाबला, यहां जानें कब- कहां और कैसे देखें लाइव मैच
आरसीबी ने अपने खिलाड़ियों के मुख्य समूह को बरकरार रखा और उन्हें नए सीज़न के लिए रिटेन किया है.आरसीबी में भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना, रेणुका सिंह और ऋचा घोष है. जबकि विदेशी खिलाडियों में एलिसे पेरी, हीथर नाइट, सोफी डिवाइन जैसे स्टार खिलाड़ी टीम का हिस्सा है. वहीं यूपी वारियर्स की कमान एलिसा के हाथों में रहेगी। इसके अलावा युवा प्रतिभा और अनुभवी प्रमुख दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, सोफी एक्लेस्टोन और ताहलिया मैकग्राथ जैसे स्टार खिलाडियों पर नजरें होगी.
रेणुका सिंह: आरसीबी की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह से फ्रेंचाइजी को काफी उम्मीद होगी. रेणुका सिंह का पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था. रेणुका सिंह महज 1 विकेट लेने में कामयाब रहीं थी. हालांकि, टीम इंडिया के लिए रेणुका सिंह लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आईं हैं. रेणुका सिंह शुरुआती ओवर में अपनी स्विंग गेंदों से किसी भी बल्लेबाज को परेशान कर सकती हैं. इसी वजह से आरसीबी ने रेणुका सिंह पर एक बार फिर भरोसा दिखाया है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रेणुका सिंह ने 38 मैच में 39 विकेट झटके हैं.
स्मृति मंधाना: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना के लिए पहला सीजन कुछ खास नहीं रहा था. 8 मैच में स्मृति मंधाना 18.62 की औसत और 111.19 की स्ट्राइक रेट से महज 149 रन ही बना सकी थी. ऐसे में इस सीजन स्मृति मंधाना अपने बल्ले से कमाल कर सकती हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में स्मृति मंधाना ने 128 मैच में 3,104 रन बनाए हैं.
ताहलिया मैकग्राथ: यूपी वारियर्स की स्टार आलराउंडर ताहलिया मैकग्राथ ने पिछले सीजन में 50.33 की औसत और 158.11 की स्ट्राइक रेट से 302 रन बनाई थीं. इस दौरान ताहलिया मैकग्राथ ने पिछले सीजन में 4 अर्धशतक जड़ी थीं. पिछले सीजन में ताहलिया मैकग्राथ तीसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रही थी. अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में ताहलिया मैकग्राथ ने 42.85 की औसत और 134.73 की स्ट्राइक रेट से 900 रन बनाए थे. इस दौरान ताहलिया मैकग्राथ ने 7 अर्धशतक भी जड़ चुकी हैं.
सोफी एक्लेस्टोन: इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन यूपी वॉरियर्स के लिए खेलती हुई नजर आएंगी. डब्लूपीएल के पिछले सीजन सोफी एक्लेस्टोन संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं थी. पिछले सीजन में सोफी एक्लेस्टोन ने 9 मैच में 14.68 की औसत से 16 विकेट अपने नाम की थी. सोफी एक्लेस्टोन ने 2 बार 3 विकेट हॉल ली थी. इस दौरान सोफी एक्लेस्टोन की इकॉनमी सिर्फ 6.61 की रही थी. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सोफी एक्लेस्टोन ने 109 विकेट चटका चुकी हैं.
दीप्ति शर्मा: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा यूपी वारियर्स की टीम का हिस्सा है. दीप्ति शर्मा एक आगरा के अवधपुरी में रहने वाली दीप्ति शर्मा ने पिछले वर्ष चीन में हुए एशियन गेम्स में महिला क्रिकेट स्पर्धा में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया था. दीप्ति 2023 संस्करण में 9 मैचों में 9 विकेट के साथ यूपीडब्ल्यू की दूसरी सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज थीं. 25 वर्षीय खिलाड़ी हाल ही में शानदार फॉर्म में है और वह इसे डब्ल्यूपीएल में भी जारी रखना चाहेंगे.
एलिसा हीली: पहली डब्ल्यूपीएल नीलामी में एलिसा हीली को यूपी वारियर्स ने 70 लाख रुपये में खरीदा था. हीली एक अच्छी तरह से संतुलित वारियर्स का नेतृत्व कर रही है. एक विस्फोटक बल्लेबाज, हीली गेंदबाजी आक्रमण को नष्ट कर सकती है और पावरप्ले में खूब रन बटोर सकती है. वह एक बड़े टूर्नामेंटऔर बड़े मैच की खिलाड़ी हैं. पहले सीजन में हीली ने 9 मैचों में 141.34 के स्ट्राइक रेट से 253 रन बनाए. जिसमें 31.62 का स्ट्राइक रेट था. इस दौरान हीली ने 2 अर्धशतक भी लगाया.