RCB vs RR 15th IPL Match 2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कसी गेंदबाजी, राजस्थान रॉयल्स ने बनाए 154 रन

अबू धाबी स्थित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2020 के 15वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Photo Credits: IANS)

RCB vs RR 15th IPL Match 2020: अबू धाबी (Abu Dhabi) स्थित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम (Sheikh Zayed Cricket Stadium) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 15वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए हैं. टीम के लिए मध्यक्रम के ऑलराउंडर खिलाड़ी महिपाल लोमरोर (Mahipal Lomror) ने 39 गेंद में एक चौका और तीन छक्के की मदद से 47 रन की सर्वाधिक पारी खेली.

महिपाल लोमरोर के अलावा राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए आज सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने 12 गेंद में तीन चौके और एक छक्का की मदद से 22, कप्तान स्टीव स्मिथ ने पांच गेंद में एक चौका की मदद से पांच, संजू सैमसन ने तीन गेंद में एक चौका की मदद से चार, रॉबिन उथप्पा ने 22 गेंद में एक चौका की मदद से 17, रियान पराग ने 18 गेंद में एक चौका की मदद से 16, राहुल तेवतिया ने 12 गेंद में तीन छक्के की मदद से नाबाद 24 और जोफ्रा आर्चर ने 10 गेंद में एक चौका और एक छक्का की मदद से नाबाद 10 रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें- DC vs KKR 16th IPL Match 2020: शनिवार को दुसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आज अनुभवी फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपने चार ओवर के स्पेल में महज 24 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. चहल के अलावा टीम के लिए तेज गेंदबाज इसुरु उदाना ने दो और नवदीप सैनी ने एक सफलता प्राप्त की.

Share Now

\