RCB vs MI, IPL 2019 Live Cricket Streaming and Score: मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर के मैच को आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं लाइव
बेंगलोर ने शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को उसके घर में आठ विकेट से मात देकर इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की है. वहीं, दूसरी तरफ मुंबई (MI) को शनिवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) के हाथों चार विकेट से शिकस्त मिली है.
नई दिल्ली: आईपीएल 2019 के 31वें मैच में आज मुंबई इंडियंस (MI) का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस (MI) की टीम जहां अपना पिछला मैच हारकर आ रही है, तो दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स ने अपने पिछले ही मैच में इस सीजन की पहली जीत दर्ज की थी. यह मुकाबला रात 8 बजे से खेला जाएगा. विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली बेंगलोर आईपीएल (IPL) के इतिहास में दूसरी ऐसी टीम है, जिसे लीग के शुरुआती छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. बेंगलोर (RCB) से पहले दिल्ली कैपिटल्स (तब दिल्ली डेयरडेविल्स) को 2013 में शुरुआती छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा था.
बेंगलोर ने शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को उसके घर में आठ विकेट से मात देकर इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की है. वहीं, दूसरी तरफ मुंबई (MI) को शनिवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) के हाथों चार विकेट से शिकस्त मिली है. (मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए यहां क्लिक करें).
मुंबई (MI) इस समय सात मैचों में चार जीत और तीन हार के साथ आठ अंकों के साथ तालिका में तीसरे नंबर पर है जबकि RCB सात मैचों में एक जीत के साथ सबसे नीचे आठवें नंबर पर है.
मुंबई इंडियंस (MI) की बात करें तो उनके सलामी बल्लेबाज और अंतिम ओवर के बल्लेबाजों ने तो अपना काम अच्छे से किया, लेकिन बीच के ओवरों में टीम की बल्लेबाजी काफी निराशाजनक रही है. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की बात की जाए, तो वो इस सीजन में 6 मैच हार चुके हैं और पिछले मैच में ही उन्होंने इस सीजन की पहली जीत दर्ज की. वो इसी लय को बरकरार रखना चाहेंगे. एक बार फिर टीम काफी हद तक कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) के ऊपर निर्भर करने वाली हैं.