RCB vs MI 10th IPL Match 2020: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में आज विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) का सामना रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम के साथ है. दोनों ही टीमें इस सीजन की अपनी दूसरी सफलता के लिए आज मैदान में उतरेंगी. मैच का लाइव प्रसारण शाम 7.30 बजे से किया जाएगा.
बता दें कि विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम को अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ 10 रन की रोमांचक जीत मिली थी. वहीं टीम अपने दुसरे मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के खिलाफ 97 रन के बड़े अंतर से हार गई थी.
वहीं बात करें मुंबई के बारे में तो टीम को अपने पहले मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ 5 विकेट से मात खानी पड़ी, लेकिन इस मैच के बाद शर्मा की अगुवाई मुंबई की टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए अपने दुसरे मुकाबले में कोलकाता के खिलाफ 49 रन से जीत दर्ज करने में कामयाब रही. मैच से पहले बात करें आईपीएल (IPL) में अबतक दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले एवं बनें प्रमुख रिकॉर्ड के बारे में तो इस प्रकार हैं-
- आईपीएल टूर्नामेंट में अबतक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और मुंबई इंडियंस की टीम कई बार आमने-सामने हो चुकी है. इनमें से मुंबई ने बैंगलौर के खिलाफ 18 बार जीत हासिल की है, वहीं बैंगलौर ने मुंबई के खिलाफ महज 9 बार सफलता हासिल की है.
- भारत से बाहर दोनों टीमों के बीच तीन मैच खेले गए हैं. इनमें से बैंगलौर ने दो और मुंबई की टीम ने एक सफलता हासिल की है.
- आईपीएल में अबतक मुंबई के लिए किरोन पोलार्ड ने बैंगलौर के खिलाफ सर्वाधिक 473 रन बनाए हैं. इसके अलावा गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक 13 विकेट चटकाए हैं.
- वहीं बैंगलौर के लिए मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने मुंबई के खिलाफ सर्वाधिक 625 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने सर्वाधिक 16 सफलता प्राप्त की है.
- मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए एकमात्र मुकाबले में विराट सेना ने मुंबई को 7 विकेट से शिकस्त दी है.
यह भी पढ़ें- RR vs KXIP 9th IPL Match 2020: निकोलस पूरन की बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग देख सहम गए साथी खिलाडी, देखें तस्वीर
बता दें कि दोनों टीमों के बीच खेले जानें वाला आज का मुकाबला दुबई (Dubai) स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में शाम 7.00 बजे आएंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण 7.30 बजे से किया जाएगा.